Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान छू रहे फलों के दामों पर जल्द लगेगा अंकुश

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Apr 2021 11:32 PM (IST)

    कोरोना काल में जब से डाक्टरों ने खट्टे फल खाने की सलाह दी है तब से खट्टे फलों को मनमर्जी के दाम में बेचा जा रहा है। संतरा दो माह पहले जहां 30 से 40 रुपये प्रति किलो हुआ करता था अब वह 130 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। जिला प्रशासन ने भी आंख मूंदी हुई है। दाम को लेकर कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की जा रही है।

    Hero Image
    आसमान छू रहे फलों के दामों पर जल्द लगेगा अंकुश

    सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना काल में जब से डाक्टरों ने खट्टे फल खाने की सलाह दी है, तब से खट्टे फलों को मनमर्जी के दाम में बेचा जा रहा है। संतरा दो माह पहले जहां 30 से 40 रुपये प्रति किलो हुआ करता था अब वह 130 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। जिला प्रशासन ने भी आंख मूंदी हुई है। दाम को लेकर कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि यदि दाम को मंडी के रेट पर नहीं बेचा जा रहा है तो जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विटामिन-सी की गोली अभी मिल रही

    शहर के मेडिकल स्टोर पर विटामिन सी की गोली खूब मिल रही है। वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक रेट भी सही ले रहे हैं। 10 रुपये में तीन गोलियां दी जा रही हैं। सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी का कहना है कि विटामिन सी की गोली को लेकर सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश हैं कि वह कालाबाजारी न करें। यदि कहीं विटामिन सी की गोली की कमी है तो वह जिला अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।

    ----

    फल दाम

    केला 60

    आम 80

    अनार 140

    पपीता 60

    अमरूद 100

    सेव 200

    तरबूज 25

    संतरा 130

    नोट : प्रति किलो के दाम हैं। एक किवी को 30 रुपये में बेचा जा रहा है।

    निगम जोर-शोर से करा रहा सैनिटाइजेशनसहारनपुर :

    महानगर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम जोर-शोर से सैनिटाइजेशन करा रहा है। निगम की टीमें लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ की कूड़ा सफाई कर्मियों को ही देने की अपील कर रहे हैं।

    नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि रोस्टर के अनुसार हर रोज वार्डो, कंटेनमेंट जोन तथा सरकारी इमारतों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। चूना व मेलाथियान आदि का छिड़काव भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महानगर में करीब 275 कंटेनमेंट जोन हैं और उन सभी पर बेरिकेडिग कराई गई है। निगरानी समितियां भी सभी वार्डो में लगातार निगरानी कर रही हैं। निगम की हर संभव कोशिश है कि महानगर में कोरोना को और अधिक फैलने से बचाया जाए। वार्ड-43 के पार्षद मंसूर के नेतृत्व में विभिन्न मोहल्लों को सैनिटाइज कराया गया। पार्षद ने स्वयं निगम की टीमों के साथ संकरी गलियों में जाकर सैनिटाइजेशन का काम कराया।