Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन-जन का नारा है मतदान अधिकार हमारा है

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 07:55 PM (IST)

    मंगलवार को मतदान के प्रति नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मुख्य मार्गो से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

    Hero Image
    जन-जन का नारा है मतदान अधिकार हमारा है

    सहारनपुर, जेएनएन। मंगलवार को मतदान के प्रति नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मुख्य मार्गो से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई बाल विकास पदाधिकारी नाहिद परवीन व खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में खंड विकास कार्यालय से शुरू हुई मतदाता जागरूकता रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है। चाहे नर हो या नारी मतदान हमारी है जिम्मेदारी। वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। मतदान हमारा अधिकार है इसे न जाने दे बेकार आदि नारे बोले गए। रैली में शामिल सभी कार्यकत्री मतदान किए जाने के पक्ष में नारे लिखी तख्ती लेकर चल रही थी। इस दौरान मुख्य सेविका विजयलक्ष्मी, कंप्यूटर असिस्टेंट निधि चौधरी, गीता, रेनू, सुदेश सैनी, लता आदि शामिल रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर मनिहारान: मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से 14 फरवरी को मतदान करने की अपील की। रैली में शामिल आंगनबाडि़यों के हाथों में वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,मतदान हमारा है अधिकार, इसे ना जाने दे बेकार, जन जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है, लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते हुए चल रही थी। साथ ही मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर नारेबाजी कर 14 फरवरी को मतदान करने की अपील की। रैली में मुख्य सहायिका धर्मावती, रजत कुमार, मधु रानी आंगनबाड़ी फरहाना,मोनिका रानी,सपना देवी, रीना,बबीता,सुधा शर्मा, सीमा, मंजू, रेखा, फूलवती, ममता, शबनम, रुकमेश, संगीता आदि उपस्थित रहीं।

    बिहारीगढ़: अधिक से अधिक मतदान करने को लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। मंगलवार को कस्बे के प्राथमिक विद्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों वह ग्रामीण महिलाओं ने हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियां हाथ में लेकर रैली निकाली तथा लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की रैली में मुख्य रूप से किशोरी देवी, मधु शर्मा, अनीता ,सुधा पांडे ,पूनम देवी, मीना, ओमवती, लक्ष्मी, सविता, तजेंद्र, शिल्पी, पिंकी, आदि मौजूद रहीं।

    नागल: मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता सोनकर ने कहा कि चुनावों में एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है। सभी अपने मत का प्रयोग करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अलका त्रिपाठी, प्रवीण, सत्येंद्र, प्रीति, विपिन, रजनी राणा, टीना, रेखा, रेणु, प्रभा, रश्मि उपस्थित रहे। देवबंद-बरला मार्ग पर चला वाहन चेकिग अभियान

    देवबंद : मंगलवार को सेक्टर प्रभारी दिवेश कुमार ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर देवबंद-बरला मार्ग पर वाहन चेकिग अभियान चलाया। टीम ने वाहनों की तलाशी लेते हुए यह सुनिश्चित किया कि चुनाव प्रभावित करने के लिए अवैध रकम तो नहीं लाई ले जाई जा रही है। टीम द्वारा वाहन चेकिग किए जाने से राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल रहा। वाहन चेकिग के बाद टीम ने लोगों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी किया। सेक्टर प्रभारी दिवेश कुमार ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते अभियान चलाया जा रहा है। मतदान प्रभावित करने के लिए आने वाली अवैध रकम पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। टीम में रोहताश बैंसला सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। निरीक्षण किया

    बड़गांव: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्कार्ट प्रेक्षक ने देवबंद विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया। बूथ नं 125 पर बीएलओ को बूथ की छत को साफ कराये जाने के निर्देश दिए। बड़गांव, महेशपुर, शिमलाना सहित सभी बूथों का निरीक्षण किया गया।