Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगैर अनुमति मिट्टी उठान की जांच करने पहुंची राजस्व टीम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 11:39 PM (IST)

    बिना अनुमति के अधिक मिट्टी उठान की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ...और पढ़ें

    Hero Image
    बगैर अनुमति मिट्टी उठान की जांच करने पहुंची राजस्व टीम

    बगैर अनुमति मिट्टी उठान की जांच करने पहुंची राजस्व टीम

    सहारनपुर, टीम जागरण। तीतरो में बगैर अनुमति के निर्धारित मात्रा से अधिक मिट्टी उठाए जाने की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में लिया। इस दौरान चालक जेसीबी लेकर भाग निकला। ग्राम महंगी के गंगोह-नानौता मार्ग पर एक खेत में कुछ दिनों से कालोनी निर्माण के लिए मिट्टी खनन कर उठाई जा रही थी। जानकारी मिलने पर बुधवार की शाम राजस्व विभाग की टीम ने कालोनी के निर्माण और मिट्टी भराव की जांच की। टीम के सदस्यों ने मिट्टी उठान के स्थल का निरीक्षण किया। राजस्व निरीक्षक बृजपाल सिंह ने बताया कि अवैध कालोनी की प्लाटिंग स्थल और जिस जगह से मिट्टी उठाई जा रही थी, दोनों जगह की जांच की गई है। ग्राम बाल्लू के किसान इस्लाम पुत्र पीरू के खेत से निर्धारित मात्रा से अधिक मिट्टी का उठान किया हुआ पाया गया। जांच रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी जा रही है। उधर कोतवाली प्रभारी प्रवेश कुमार का कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर ही वह कार्रवाई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें