फरियादियों की समस्याओं का तत्परता से हो निस्तारण :प्रणता ऐश्वर्या
मनिहारान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या ने तहसील के समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिये ओर कहा तहसील में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण किया जाए।

सहारनपुर, जेएनएन। मनिहारान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या ने तहसील के समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिये ओर कहा तहसील में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण किया जाए।
शुक्रवार को च्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम प्रणता ऐश्वर्या ने कई राशन डीलरों की राशन वितरण व्यवस्था, स्कूलों में बच्चों को दी जा रही शिक्षक का आम लोगों के द्वारा निरीक्षण कराया, निरीक्षण में राशन व्यवस्था वे स्कूलों में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की व्यवस्था सही पाई गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम प्रणता ऐश्वर्या ने कहा कि उनका लक्ष्य समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराना है, और उसके लिए वे तत्पर हैं। शासन की प्रत्येक योजनाओं का लाभ जनता को मिले और प्रत्येक योजना जनता के बीच क्रियान्वित हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराई जा रही है तथा सड़कों की अन्य समस्याओं को लेकर भी संबंधित विभागों को निशा दिशा निर्देश दिए गए हैं अन्य जो भी समस्या है उनका निस्तारण किया जा रहा है। तहसील में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण हो इसके लिए तहसील समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा न्यायालय में भी कोई केस पेंडिग में नहीं है। सभी केस को सुनकर निस्तारण किया जा रहा है। उधर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीता भारद्वाज ने कहा की पूरे जनपद में रामपुर तहसील में ही एसडी एमप्रणता ऐश्वर्या महिला है जो की जनता की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण कर रही है महिला मोर्चा द्वारा उनका सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
------------
मनोज शर्मा..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।