Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारपाई पर सो रहे बालक को सांप ने काटा, मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 07:02 PM (IST)

    नानौता में सांप के काटने से चारपाई पर सो रहे बालक की मौत हो गई है जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।

    Hero Image
    चारपाई पर सो रहे बालक को सांप ने काटा, मौत

    सहारनपुर, जेएनएन। नानौता में सांप के काटने से चारपाई पर सो रहे बालक की मौत हो गई है, जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।

    क्षेत्र के गांव भारी दीनदारपुर में नाथीराम के दो बालक 10 वर्षीय अर्व व आठ वर्षीय मानव सिंह अपने कमरे में एक चारपाई पर सो रहे थे। प्रात: लगभग 4:00 बजे अर्व जोर से चिल्लाया तो पास ही लेटे उसके माता-पिता की आंख खुल गई। जैसे ही उन्होंने कमरे की लाइट जलाई तो देखा कि एक मोटा और बेहद लंबा सांप अर्व की छाती पर बैठे है। गनीमत रही कि सांप ने बराबर में सो रहे उसके भाई मानव सिंह को नहीं डसा। इसी बीच जैसे ही सांप चारपाई से उतरकर नीचे उतरा तो स्वजन सांप पर लाठी-डंडों के साथ टूट पड़े और सांप को पीटकर मार डाला। उधर, सांप के काटने से अर्व की मौत हो चुकी थी। सांप ने उसकी बायीं आंख के ऊपर काट लिया था। हालांकि स्वजन बालक को चिकित्सक व झाड़-फूंक करने वाले के पास भी ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाथीराम का मकान जिस जगह बना हुआ है। वहां निकट ही काफी खेत-खलियान हैं। संभावना है कि रात्रि झाड़ियों से निकलकर सांप बालक की चारपाई तक पहुंच गया होगा। प्रधान प्रतिनिधि मेहरबान, हस्मत, ऋषिपाल, सुधीर कुमार आदि ने उच्चाधिकारियों से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद व उसका मकान बनने की मांग की है।

    बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि मनाई

    सड़क दूधली: जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अनी कार्यकर्ताओं ने पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि मनाई। कार्यकर्ताओं ने बाबू जगजीवन के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

    जनता रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष अरविद पालीवाल ने कहा कि स्व. बाबू जगजीवन राम ने उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री व श्रम मंत्री सहित अनेक मंत्रालयों में अपनी सेवाएं दी हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दलितों के मसीहा आदरणीय बाबू जगजीवन राम से हमको प्रेरणा लेनी चाहिए। दलितों के प्रति उनके योगदान को नमन करते हुए कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    अरविद पालीवाल ने कहा कि बाबू जी ने दलित समाज के युवाओं को नौकरी देने से लेकर समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा हक के लिए उनकी आवाज को संसद में उठाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबू जी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनकर दलित समाज को सम्मान देने का काम किया था। जिला महामंत्री सूरजपाल, अजीत कुमार, नरसिंह प्रधान, अमन कुमार, दीपक लंबा, शक्ति जायसवाल, अमित कुमार, राजेंद्र कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।