Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापी को नहीं होती कथा में रूचि: साक्षी गोपाल दास

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Aug 2019 10:38 PM (IST)

    इस्कॉन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष व कथाव्यास साक्षी गोपाल दास ने कहा कि पापी व्यक्ति को कृष्ण कथा में रुचि नहीं होती।

    पापी को नहीं होती कथा में रूचि: साक्षी गोपाल दास

    सहारनपुर, जेएनएन। इस्कॉन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष व कथाव्यास साक्षी गोपाल दास ने कहा कि पापी व्यक्ति को कृष्ण कथा में रुचि नहीं होती। वह हर समय षड़यंत्र में ही लगा रहता है और इसी कारण उसे सफलता नहीं मिलती।

    रविवार को इस्कॉन प्रचार समिति द्वारा जनकपुरी चौक स्थित एक सभागार में श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथाव्यास साक्षी गोपाल दास ने कहा कि पापी व्यक्ति को कृष्ण कथा में रुचि नहीं होती, जैसे पीलिया के रोगी को मिष्ठान भी कड़वा लगता है। महाराज परीक्षित ने भी बताया कि केवल भगवान के श्रीकृष्ण के चरण कमल रूपी नाव में बैठकर ही उसके पितामह पांडव महाभारत के युद्ध में कौरवों के विशाल सैन्य सागर को पार कर सके। स्वयं उनकी प्राण रक्षा भी मां उत्तरा के गर्भ में भगवान कृष्ण के द्वारा ही की गई। चार दिन तक अनवरत कथा चलती रही लेकिन महाराज परीक्षित को भूख का अनुभव ही नहीं हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कृष्ण जन्म पर पुष्प वर्षा कर और मधुर भजनों पर नाचते-गाते हुए मनाया। जय कन्हैया लाल की के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान विजयकांत चौहान, अतुल सिघल, रवि कुमार, मुकेश वर्मा, राजेश कुमार, रमन दास, निमिष कठपाल, पीएस पुंडीर, राजकुमार, अंकित कुमार, प्रमिला बांगा, आशा चौहान, कृष्णा देवी, मोहित शर्मा, सुरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप