Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल मुक्त करने को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया धरना प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2020 07:28 PM (IST)

    गागलहेड़ी में भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने कोलकी टोल प्लाजा को स्थानीय लोगों के लिए टोल मुक्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    टोल मुक्त करने को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया धरना प्रदर्शन

    सहारनपुर, जेएनएन। गागलहेड़ी में भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने कोलकी टोल प्लाजा को स्थानीय लोगों के लिए टोल मुक्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार दोपहर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष राहुल त्यागी ने कहा कि टोल कम्पनी को टोल के 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले क्षेत्रवासियों के लिए टोल फ्री करना होगा।

    साथ ही टोल फ्री नहीं होने पर भारतीय किसान संघ उक्त अवैध वसूली के खिलाफ आंदोलन करेगी। कार्यकर्ताओ ने धरने पर पहुंचे थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। नीरज त्यागी, हरवीर सिंह, श्यामवीर त्यागी, नौशाद, आरिफ सुहेल, इसरार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वेबिनार में दी महिला सशक्तिकरण व वित्तीय जागरुकता की जानकारी

    संवाद सूत्र, नानौता: नगर के राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत आयोजित वर्चुअल संवाद के तहत वक्ताओं द्वारा छात्राओं को महिला सशक्तिकरण और वित्तीय जागरूकता की जानकारी प्रदान की गई।

    शुक्रवार को नगर के राजकीय महाविद्यालय की रासेयो अधिकारी डा. इंदु के निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा और एवं सम्मान के लिए मिशन शक्ति प्रोग्राम के तहत आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता शिक्षाशात्र के प्राध्यापक डा.प्रमोद चौहान ने छात्राओं को बचत खाता, बीमा, पेंशन सहित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, वित्तीय लेनदेन, बांड या डिवेंचर, इक्विटी, म्युचुअल फंड, स्टॉक एक्सचेंज और शेयर बाजार से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। डा.राजेश कुमार ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बढ़ती संख्या के खिलाफ लड़ऩे के लिए अधिकारों की जानकारी होना जरूरी है। इस अवसर पर डॉ रविप्रकाश, डा.योगेंद्र कुमार, डा. राजेश कुमार, डा. मनीष कुमार, रीना राय आर्य, डा.कुलदीप सिंह, डा.अजय कुमार बिद, सन्दीप कुमार, गोविदा, विवेक कुमार तथा ओमपाल मौजूद रहे।