सहारनपुर के सुनील पंवार ने ली पटना न्यायमूर्ति की शपथ
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्य रहे सुनील कुमार पंवार ने कल पटना उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति नियुक्त हुए हैं। सुनील पंवार ने नवनीत पांडे के साथ शताब्दी भवन (पटना हाईकोर्ट में ) में न्याय मूर्ति के रूप में शपथ ली।

सहारनपुर, जेएनएन। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्य रहे सुनील कुमार पंवार ने कल पटना उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति नियुक्त हुए हैं। सुनील पंवार ने नवनीत पांडे के साथ शताब्दी भवन (पटना हाईकोर्ट में ) में न्याय मूर्ति के रूप में शपथ ली। पद व गोपनीयता की शपथ मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने दिलाई। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश गुप्ता ने बताया कि नवनियुक्त न्यायमूर्ति सुनिल पंवार सहारनपुर के गांव सढ़ौली हरिया निवासी है तथा उनके पिता अध्यापक थे। वह लंबे समय तक हकीकत नगर में परिवार सहित रहे। सहारनपुर सिविल कोर्ट में वकालत की। वर्ष 2000 में वह एपीओ नियुक्त हुए और अपनी लगनशीलता व मेहनत के बल पर पंवार ने 2003 में बिहार सुपीरियर न्यायिक सर्विस के अतिरिक्त सेशन जज के रूप में कई जिलों में रहे। वर्ष 2018 में वह पटना हाईकोर्ट रजिस्ट्रार विजिलेंस नियुक्त किए गए। अब पंवार ने साम अक्टूबर 2021 को पटना हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ली। राजेश गु्प्ता ने बताया कि सुनील पंवार सरल स्वभाव एवं मधुरवाणी के धनी है तथा वह अपनी मेहनत व ईमानदारी की बदौलत मंजिल तक पहुंचे है।
सुनील पंवार को न्यायमूर्ति बनाए जाने पर अधिवक्ता अशोक पंवार, चौ. रणधीर सिंह, राजीव तोमर, उदय कांत गोयल, भोपाल सिंह, सुखपाल सिंह, रविन्द्र पुंडीर, दुल्हे मियां आदि ने हर्ष जताया है।
टैंकर को ओवरटेक करते, बाइक सवार युवक गंभीर घायल
बड़गांव: देवबंद नानौता रोड पर स्थित मौरा पुलिया पर टैंकर को ओवरटेक करते समय एक बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
शुक्रवार की शाम देवबंद नानौता रोड पर मौरा पुलिस चौकी के समीप नानौता की ओर से जा रहे टैंकर को ओवरटेक करते समय सिसौनी गांव निवासी 33 वर्षीय बाइक सवार युवक पिंटू उर्फ जोगेन्द्र टैंकर की चपेट में आ गया जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नानौता अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन जहां से चिकित्सकों हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। आरोपी टैंकर चालक को हिरासत में लिया गया है। घायल युवक सिसौनी गांव में रोजगार सेवक बताया जा रहा है।
बाइक सवार की मौत
तल्हेड़ी बुजुर्ग: साखन खुर्द के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। अंकित पुत्र ब्रजभान निवासी पहासूं थाना रामपुर देवबंद से बाइक से अपने गांव लौट रहा था। जैसे वह साखन खुर्द के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची तल्हेड़ी पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबन्द ले गई जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।