ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लिया छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग
शनिवार को एमएलडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सहारनपुर, टीम जागरण। शनिवार को एमएलडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक तथा जूनियर स्तर की बालक एवं बालिकाओं के दौड़, लंबी कूद खो-खो एवं कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ एम एल डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हेमंत अरोड़ा ने फीता काटकर किया । प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर कला के छात्रों ने 100 मीटर दौड़ एवं खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में कुतुबपुर लबडोला, लंबी कूद में बोहडूपुर तथा कबड्डी में नन्हेडा बुड्ढा खेड़ा के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में नन्हेड़ा बुड्ढा खेड़ा की छात्राओं ने 100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़ में तथा कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद में कुतुबपुर तथा खो-खो एवं गोला फेंक में बोहडूपुर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय बोहडूपुर ,लंबी कूद एवं खो-खो तथा कबड्डी में नन्हेड़ा बुड्ढा खेड़ा, चक्का फेंक में कुतुबपुर के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ खो खो तथा कबड्डी में नन्हेड़ा बुड्ढा खेड़ा ,200 मीटर की दौड़ में जोला डिडोली एवं लंबी कूद में कुतुबपुर लबडोला की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिमला देवी ,राजकुमारी, इंदु देवी, यासमीन, रीता देवी ,दीपमाला, अवधेश शर्मा ,राजेश कुमार ,संजीव कुमार, विनीत कुमार, निशांत अक्षय आदेश ,तबरेज आलम, अमरीश कुमार ,वसीम अहमद ,शाश मियां खां उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।