Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नफरत फैलाने वाले लोगों पर हो कठोर कार्रवाई : मेहदी हसन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 07:43 PM (IST)

    देवबंद में अलुमनाई फेडरेशन के अध्यक्ष मौलाना मेहंदी हसन ऐनी कासमी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि एक हिदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तीज त्योहार के अवसर पर मुजफ्फगनगर में अभियान चलाया और हिदू समाज से आह्वान किया कि वह अपनी महिलाओं के हाथों में मुस्लिम पुरुषों से मेहंदी न लगवाएं।

    Hero Image
    नफरत फैलाने वाले लोगों पर हो कठोर कार्रवाई : मेहदी हसन

    सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में अलुमनाई फेडरेशन के अध्यक्ष मौलाना मेहंदी हसन ऐनी कासमी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि एक हिदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तीज त्योहार के अवसर पर मुजफ्फगनगर में अभियान चलाया और हिदू समाज से आह्वान किया कि वह अपनी महिलाओं के हाथों में मुस्लिम पुरुषों से मेहंदी न लगवाएं। मौलाना मेहंदी हसन ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने ट्विटर पर मुजफ्फरनगर पुलिस को टैग कर शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने जवाब दिया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहंदी हसन ने कहा कि कई वर्ष पूर्व भी चुनाव से पूर्व सांप्रदायिक माहौल बना मुजफ्फरनगर को दंगों की आग में झोंक दिया गया था। कहीं इस बार भी कुछ ऐसी ही योजना न हो, इसलिए पुलिस को मामले में गंभीरता दिखाते हुए नफरत फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

    शांतिकुंज की टोली करेगी देवस्थानों पर करेंगे गंगाजल का छिड़काव

    सरसावा : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे एक कार्यक्रम के तहत घरों में स्थापित देवस्थानों पर गंगाजल का छिड़काव कर आस्तिकता का माहौल बनाने का प्रयास किया गया।

    बृहस्पतिवार को अंबाला रोड स्थित शांतिकुंज हरिद्वार से संबंध युग चेतना केंद्र पर शांतिकुंज से आई टोली के प्रमुख डीपी सिंह द्वारा बताया गया कि घरों में गायत्री साधना पर्यावरण शोधन के लिए पौधारोपण घरों में आस्तिकता का वातावरण पैदा करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे विश्व में एक वृहद अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत घरों में स्थापित देवस्थानों पर अभिमंत्रित गंगाजल का छिड़काव किया जा रहा है। टोली के सदस्य प्रेमपाल सिंह बलबीर सिंह आदि ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि घरों में नकारात्मक माहौल से छुटकारा मिले तथा सकारात्मक सोच के साथ समाज देश धर्म के लिए अपने कदम बढ़ाएं। युग चेतना केंद्र से जुड़े संजय शर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से आई टीम द्वारा छुटमलपुर ,सलेमपुर गदा ,सरसावा, गंगोह, गागलहेड़ी, खेड़ा मुगल स्थित प्रज्ञा पीठ तथा शक्तिपीठों पर भी जाकर अभिमंत्रित गंगाजल का छिड़काव किया गया है। इस अवसर पर पंडित सुरेश शर्मा, पालिका अध्यक्ष बिजेंद्र मोगा, आदेश सिंह, अनूप सिंह, शांता प्रसाद, सुरेश रोहिला, सतपाल सिंह, देशबंधु गुप्ता, भाजपा नगराध्यक्ष सुशील कांबोज, नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन सरदार अवतार सिंह,दिनेश गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।