Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के आगे लेट युवक ने की आत्महत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jun 2019 09:59 PM (IST)

    ईद से मात्र दो दिन पहले चांद कालोनी निवासी 25 वर्षीय युवक आमिर ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रेन के आगे लेट युवक ने की आत्महत्या

    देवबंद (सहारनपुर) :

    ईद से मात्र दो दिन पहले चांद कालोनी निवासी 25 वर्षीय युवक आमिर ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया और ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। मृत युवक दिमागी रूप से बीमार बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे जैसे ही ओखा एक्सप्रेस ट्रेन देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे स्टेशन के नजदीक ही एक युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ट्रेन के सामने लेटकर युवक द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने से स्टेशन परिसर में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची जीआरपी ने यात्रियों की मदद से युवक का शव रेलवे ट्रेक से हटवाते हुए उसकी पहचान का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हुई। जिसके बाद मृतक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर पहचान का प्रयास किया गया। इससे युवक की पहचान नगर की चांद कालोनी निवासी 25 वर्षीय आमिर पुत्र भूरा के रूप में हुई। उधर ईद से मात्र दो दिन पहले जवान लड़के की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रेलवे स्टेशन पहुंचे और जीआरपी से किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की बात कहते हुए शव उनके सुपुर्द किए जाने की गुहार लगाई। जिसके बाद पंचनामा भर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक युवक के पिता भूरा ने बताया कि आमिर दिमागी तौर पर बीमार था।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप