ट्रेन के आगे लेट युवक ने की आत्महत्या
ईद से मात्र दो दिन पहले चांद कालोनी निवासी 25 वर्षीय युवक आमिर ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया ...और पढ़ें

देवबंद (सहारनपुर) :
ईद से मात्र दो दिन पहले चांद कालोनी निवासी 25 वर्षीय युवक आमिर ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया और ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। मृत युवक दिमागी रूप से बीमार बताया जा रहा है।
रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे जैसे ही ओखा एक्सप्रेस ट्रेन देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे स्टेशन के नजदीक ही एक युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ट्रेन के सामने लेटकर युवक द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने से स्टेशन परिसर में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची जीआरपी ने यात्रियों की मदद से युवक का शव रेलवे ट्रेक से हटवाते हुए उसकी पहचान का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हुई। जिसके बाद मृतक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर पहचान का प्रयास किया गया। इससे युवक की पहचान नगर की चांद कालोनी निवासी 25 वर्षीय आमिर पुत्र भूरा के रूप में हुई। उधर ईद से मात्र दो दिन पहले जवान लड़के की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रेलवे स्टेशन पहुंचे और जीआरपी से किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की बात कहते हुए शव उनके सुपुर्द किए जाने की गुहार लगाई। जिसके बाद पंचनामा भर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक युवक के पिता भूरा ने बताया कि आमिर दिमागी तौर पर बीमार था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।