Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 किलो गोमांस के साथ तस्कर पकड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 06:43 PM (IST)

    छुटमलपुर में फतेहपुर पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान दो गोमांस तस्करों को 25 किलो गोमांस एक अदद छुरा व चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताब ...और पढ़ें

    Hero Image
    25 किलो गोमांस के साथ तस्कर पकड़ा

    सहारनपुर, जेएनएन। छुटमलपुर में फतेहपुर पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान दो गोमांस तस्करों को 25 किलो गोमांस, एक अदद छुरा व चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर हरिद्वार जनपद से गोमांस लाते है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सप्लाई करते है। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के है और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को एसओ फतेहपुर सतेंद्र नागर ने बताया कि रुड़की रोड स्थित बार्डर की बड़कला पुलिस चौकी के समीप वाहन चेकिग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रोकर चेक किया गया तो उनकी बाइक पर प्लास्टिक कट्टे में 25 किलो गोमांस लदा पाया गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर पकड़े गए तस्करों शावेज पुत्र मोहतशिम निवासी सिकंदरपुर थाना भगवानपुर व सादवान पुत्र इरफान निवासी जौली थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर ने बताया कि वह जनपद हरिद्वार से गोमांस तस्करी करके लाते है और उसे फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांवों में फरोख्त करते है। एसओ ने बताया कि तस्करों के पास से बरामद बाइक भी चोरी की है और उनके कब्जे से एक छुरा भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्कर शातिर किस्म के है। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

    सीबीएसई की टीम ने 86 रनों के अंतर से जीता मैच

    बेहट: क्षेत्र के गांव जाटोवाला में सिद्धार्थ मॉडर्न स्कूल तथा सीबीएसई के बीच इंडिपेंडेंट फ्रेंडली क्रिकेट 20-20 मैच आयोजित किया गया। मैच सीबीएसई की टीम ने 86 रनों की बढ़त लेकर जीता। सीबीएसई की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस टीम की ओर से कप्तान अरविद कुमार ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 56 व दिनेश कुमार ने 76 रनों का शानदार योगदान किया। सिद्धार्थ मॉडर्न स्कूल की टीम के सामने सात विकेट खोकर 266 रनों का शानदार लक्ष्य खड़ा किया, लेकिन सिद्धार्थ मॉडर्न स्कूल की टीम 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

    सीबीएसई टीम की ओर से खिलाड़ी अरविद कुमार, राहुल कुमार व रितेश कुमार तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाए। सीबीएसई की ओर से अंपायरिग संदीप जोशी व मॉडर्न स्कूल की ओर से सर्वत जमाल ने की। जबकि कमेंट्री राहुल दत्त शर्मा द्वारा की गई। मैच में सीबीएसई टीम के दिनेश कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीबीएसई टीम के रीजनल ऑफिसर डॉ रणवीर सिंह तोमर को सभी ने बधाई दी।