पृथ्वी व आर्यन का बाक्सिंग छात्रावास में चयन
सहारनपुर, जेएनएन। खेल निदेशालय उप्र द्वारा आवासीय छात्रावास हेतु अंडर-15 चयन ट्रायल्स में सहारनपुर स्टेडियम के दो बाक्सिंग प्रशिक्षु पृथ्वी ठाकुर व आर्यन का चयन खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय बाक्सिंग क्रीड़ा छात्रावास झांसी के लिए हुआ है। क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि पृथ्वी ठाकुर आशा मार्डन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-8 के छात्र होने के साथ ही राज्य स्तरीय खिलाड़ी है तथा उनके पिता सुशील प्रताप किसान है। आर्यन कुमार अर्चना मेमोरियल स्कूल के कक्षा-9 का छात्र व राज्य स्तरीय खिलाड़ी है तथा उनके पिता बृजपाल फौजी है। दोनो खिलाड़ी प्रतिदिन स्टेडिम के बाक्सिंग रिंग में कोच प्रताप सैनी की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करते है। उन्होंने बताया कि प्रवेश के बाद इन खिलाड़ियों के आवास, खाना चिकित्सा तथा ड्रेस आदि का खर्च खेल विभाग वहन करेगा। खिलाड़ियों के चयन पर क्रीड़ाधिकारी अनि्मेष सक्सेना, अनुज कुमार सिंह वरिष्ठ खिलाड़ी अंकुश कुमार आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौरव वर्ल्ड पुलिस गेम्स कराटे के लिए चयनित देहरादून रोड स्थित वारियर्स एकेडमी आफ मार्शल आर्ट के मुख्य कोच गौरव शर्मा का चयन नीदरलैंड में होने वाली वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स कराटे प्रतियोगिता के 84 किग्रा भार वर्ग में हुआ है। एकेडमी कोच रजत दीक्षित व आयूष यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 देशों के दस हजार से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।