Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाई सफा क्रीम के नमूने जांच में फेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Dec 2017 11:32 PM (IST)

    सहारनपुर: सावधान! चेहरे को सुंदर बनाने की चाहत में कहीं आपका चेहरा ही न बिगड़ जाए।

    झाई सफा क्रीम के नमूने जांच में फेल

    सहारनपुर: सावधान! चेहरे को सुंदर बनाने की चाहत में कहीं आपका चेहरा ही न बिगड़ जाए। बाजार में नकली व हानिकारक कॉस्मेटिक सामग्री खपाई जा रही है। शामली में चेहरे को निखारने वाली यूनानी कॉस्मेटिक क्रीम झाई सफा के सैंपल औषधि विभाग द्वारा भरे गए। जांच में सभी छह सैंपल फेल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली के औषधि निरीक्षक जगवीर ¨सह के मुताबिक तीन माह पहले शामली के मेडिकल स्टोरों से सहारनपुर के शिवालिक फार्मा से निर्मित झाई सफा स्किन क्रीम का नमूना लिया गया था। छह नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। रिपोर्ट में क्रीम में एलोपैथिक तत्व हाईड्रोक्युनोन पाया गया। इस कारण कंपनी के सभी नमूने फेल हो गए थे। कंपनी को इस बाबत नोटिस भी भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि कंपनी यूनानी औषधियों का निर्माण करती है परंतु उसमें एलोपैथिक तत्व मिलाया गया जोकि ड्रग कोस्टमेटिक एक्ट के विपरीत है।

    इनका कहना है

    सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन राजेश त्रिपाठी का कहना है कि स्किन क्रीम बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।