साखन खुर्द के सुधीर कुमार पीलीभीत के जिला जज नियुक्त
देवबंद क्षेत्र के साखन खुर्द गांव निवासी सुधीर त्यागी पीलीभीत के जिला जज नियुक्त हुए हैं। अधिवक्ताओं ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया है। ...और पढ़ें

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद क्षेत्र के साखन खुर्द गांव निवासी सुधीर त्यागी पीलीभीत के जिला जज नियुक्त हुए हैं। अधिवक्ताओं ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया है।
शुक्रवार को बार रूम में हुए सिविल बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में अध्यक्ष ठा. सुरेंद्र कुमार और महासचिव प्रभात त्यागी ने कहा कि सुधीर कुमार त्यागी ने वर्ष 2008 तक सिविल कोर्ट देवबंद में बतौर अधिवक्ता प्रेक्टिस की थी। वह उच्चतर न्यायिक सेवा में बतौर अपर जिला जज चयनित हुए थे। बीते दिन उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी सूची में उन्हें बतौर जिला जज पीलीभीत नियुक्त किया गया है। अधिवक्ताओं ने कहा कि सुधीर कुमार त्यागी एक कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार न्यायाधिकारी हैं। इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर देश दीपक त्यागी, ठाकुर रामप्रताप, अजय नौसरान, रामपाल सिंह, आदेश त्यागी, अरुण गोयल, रजनीश शर्मा, दुष्यंत त्यागी, धर्मपाल, नीरज त्यागी, रमेश शर्मा, तहसीन खां, नसीम अंसारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
मां बेटे से परेशान दुकानदार पहुंचे कोतवाली, कार्रवाई की मांग
देवबंद: मित्तरसैन चौक के दुकानदारों ने मोहल्ले की एक महिला और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को काफी संख्या में दुकानदार कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की। दुकानदारों ने बताया कि मोहल्ला बड़े भाईयान की एक महिला व उसका बेटा उन्हें परेशान करते रहते हैं। आरोप है कि महिला का पुत्र तरह-तरह की धमकियां देकर उनसे पैसे की मांग करता है। विरोध पर उनके साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं उक्त महिला का पुत्र कई दुकानों में चोरी भी कर चुका है जिसकी सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है। दुकानदारों ने बताया कि पूर्व में अधिकारियों से कई बार इस संबंध में शिकायत भी की गई थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदार मोहम्मद असद ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात मां बेटे ने उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की। इस मौके पर मोहम्मद अनस, मोईन कुरैशी, अखिलेश, वसीम अंसारी, जावेद सिद्दीकी, विनय, मतीन अंसारी, अफजाल सलमानी, असलम कुरैशी, अहसान गौड़ आदि रहे। कोतवाल योगेश शर्मा ने दुकानदारों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।