Ganga Expressway: यूपी के इस शहर को गंगा एक्सप्रेस-वे से मिलेगी कनेक्टिविटी, 123 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बजट में गंगा एक्सप्रेस-वे को शामिल किया है। लाखनौर से होते हुए मार्ग से शहर को कनेक्टविटी मिलेगी। इसके अलावा मां शाकंभरी कॉरिडोर भी इसी बजट में शामिल किया गया है। नहरों की सफाई और अन्य कार्यों के लिए बजट में प्रविधान किया गया है। गांव जेहरा के शिव मंदिर के लिए भी एक करोड़ की रकम का प्रविधान है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। बजट में गंगा एक्सप्रेस-वे को शामिल किया गया है। लाखनौर से होते हुए मार्ग से शहर को कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा मां शाकंभरी कॉरिडोर भी इसी बजट में शामिल किया गया है। नहरों की सफाई और अन्य कार्यों के लिए बजट में प्रविधान किया गया है। गांव जेहरा के शिव मंदिर के लिए भी एक करोड़ की रकम का प्रविधान है। इस पर काम जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
फोरेंसिक लैब बनने से नमूनों की सकेगी जांच
ये थी उम्मीदें
-
शहर में नेफ्रोलाजी, कार्डियोलाजी और आर्थोलाजी आदि चिकित्सकों की कमी। -
मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के द्वितीय फेज के निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति का इंतजार। -
शैक्षिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए भी शासन से स्वीकृति मिलनी चाहिए। -
मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज का विस्तार, पैरा मेडिकल केंद्र एवं स्किल लैब, स्पोटर्स इंजरी सेंटर खोला जाए। -
ग्रामीण इलाकों में मिनी स्टेडियम का निर्माण होना चाहिए, ताकि खेलों को बढ़ावा मिल सके। -
14 किलोमीटर रिंग रोड के लिए डीपीआर के बजट स्वीकृति का इंतजार -
शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का इंतजार -
कमेले को शहर से बाहर ले जाने के लिए भूमि की जरूरत
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बजट से पहले खोला पिटारा, 35 मार्गों के चौड़ीकरण के लिए जारी किए 575.99 करोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।