Updated: Sun, 08 Jun 2025 05:13 PM (IST)
सहारनपुर में एक शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों में लाठी-डंडे चल गए जिसमें 10 लोग घायल हो गए। बारात देर से आने के कारण पहले स ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। शादी में डीजे बजाने को लेकर बराती और घरातियों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दूल्हे के पिता और तीन महिलाओं सहित 10 लोग चोटिल हो गए। घटना के कारण घंटों तक हंगामे और मान मनोव्वल के बाद दूल्हे ने मुश्किल से विवाह की रस्म अदा कराई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तीतरो पुलिस के अनुसार गांव भावसा में अनुसूचित जाति के नरेश की पुत्री की बरात गांव महाबलपुर थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर से शनिवार को दिन में आई थी। देर से बरात आने के कारण पहले से ही विवाह की रस्मों में विलंब हो रहा था। इसके बावजूद शाम को जयमाला के समय डीजे पर चल रहे गाने पर नशे में झूमते बरातियों को दुल्हन के चचेरे भाई ने यह कहकर रोकना चाहा कि शादी का कार्य जल्दी संपन्न करना है, डीजे बंद कर दो, बाद में बजा लेना।
इस पर डांस कर रहे बराती भड़क गए। मामला पहले गाली गलौज और बाद में मारपीट में बदल गया। इसमें दोनों ओर से लाठी-डंडों के अलावा जिसके हाथ जो आया, उसी से हमला कर दिया गया। संघर्ष में दूल्हे का पिता हरिकिशन, उसका भतीजा, बीच बचाव में आई घराती पक्ष की दो महिलाएं, बरात में आए दो अन्य युवक व महिला के अलावा दुल्हन पक्ष का युवक समेत 10 लोग घायल हो गए।
देर शाम हुए झगड़े की सूचना पर कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को कोतवाली ले आए। दोनों पक्ष पहले एक दूसरे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते रहे। बाद में दूल्हा काफी समझाने के बाद फेरे लेने पर राजी हुआ। घायलों का उपचार गंगोह के निजी चिकित्सालय में कराया गया।
कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया झगड़े की सूचना पर पुलिस दोनों पक्षों को लाई थी। बाद में समझाने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया और विवाह की रस्में निपटा कर लड़की को विदा किया गया। इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।