Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Surya Ghar Yojana: आपके घर आ सकते हैं अधिकारी! पीएम सूर्यघर योजना को लेकर डीएम ने सुनाया ये फैसला

    सहारनपुर के डीएम मनीष बंसल ने विद्युत बिलों से जुड़े मामलों के त्वरित निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत विद्युत विभाग वेंडर्स और अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त नगर निगम के मुद्दों यातायात व्यवस्था और नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई पर भी चर्चा हुई।

    By Sanjeev Kumar Gupta Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 23 May 2025 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम सूर्यघर योजना में बिजली बिलों का करें निस्तारण : डीएम

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। डीएम मनीष बंसल ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के विद्युत बिलों संबंधी प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाए। चीफ इंजीनियर की अध्यक्षता में वेंडर, विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं पीओ नेडा की बैठक बुलाकर समस्या का समाधान किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक डीएम ने निर्देश दिए कि नगर निगम संबंधी मुद्दों के त्वरित निस्तारण के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अलग से बैठक कराई जाए। कंपनी बाग में के शौचालय को नगर निगम या सुलभ के माध्यम से संचालित कराया जाए।

    उन्होंने संयुक्त निदेशक उद्यान को हैंडओवर संबंधी कार्यवाही के निर्देश दिए।घंटाघर से रेलवे स्टेशन रोड पर बने डिवाइडर में कहां पर कट देना है और कहां से बंद करना है इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी यातायात एवं नगर निगम के मुख्य अभियंता निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

    डीएम ने पीएम सूर्यघर योजना के विद्युत बिलों संबंधी प्रकरणों में निर्देश दिए कि चीफ इंजीनियर की अध्यक्षता में वेडर्स, विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं पीओ नेडा की बैठक बुलाकर समाधान करें।  विधिक माप विज्ञान विभाग को निर्देश दिए कि मोडल अपू्रवल वाले इंडीकेटर प्रयोग करने वाले धर्मकांटों की ही मुद्रांकन सील की जाए।

    पंक्चर लगाने वाले जैल का नशीले पदार्थ के रूप में प्रयोग करने की शिकायत पर डीएम ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि स्टेशन के आसपास सख्ती से कार्रवाई करते हुए इस प्रकार की सामग्री की बिक्री केवल दुकानदारों को ही की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, हरपाल सिंह वर्मा, मुकुंद मनोहर गोयल, नुसरत साबरी, आलोक अग्रवाल, नरेश गोयल आदि थे।