UP Highway Accident: यूपी के इस हाईवे पर 2 दिन में 6 लोगों की मौत, 13 घायल
सहारनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई और तेरह घायल हो गए। ये हादसे सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण हुए। पहली घटना में करनाल के तीन लोगों की मौत हो गई जब उनकी कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। दूसरी घटना में मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जब उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई।

जागरण टीम, सहारनपुर। हाईवे पर शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के हुए दो हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल भी हुए हैं। दोनों भीषण हादसों का कारण सड़क किनारे खड़े वाहन रहे। दोनों वाहनों में सवार लोग धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे।
पहला हादसा रात 11 बजे खेड़ा अफगान के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में ईको कार घुसने से हुआ। इसमें हरियाणा के करनाल निवासी तीन लोगों की जान चली गई, जबकि अंबाला हाईवे पर कुम्हारखेड़ा के पास हुए दूसरे हादसे में बोलेरो फोर्स गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसने से मध्य प्रदेश के गुना जिले के तीन श्रद्धालु काल का शिकार हो गए।

अंबेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ा अफगान के पास ईको कार से हरिद्वार जा रहे हरियाणा के जिला करनाल जिले के थाना कुंजापुर क्षेत्र के ग्राम कलवेहड़ी निवासी आठ लोग हादसे का शिकार हो गए। उनकी ईको कार सड़क के किनारे खड़े खाद लदे ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी।
पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। नकुड़ सीओ एसएन वैभव पांडे ने बताया कि हादसे में ईको कार में सवार 40 वर्षीय रिंकू पुत्र ओमप्रकाश, 60 वर्षीय मोतीपाल पुत्र पन्ना और 60 वर्षीय पृथ्वी पुत्र आशाराम की घटनास्थल पर ही मौत गई।
वहीं 55 वर्षीय काढ़ा पुत्र गिरबर, 35 वर्षीय काका पुत्र प्रेमचंद, 40 वर्षीय सुभाष पुत्र धनसिंह, 50 वर्षीय रामचंदर पुत्र सुनेहरा, 45 वर्षीय वोंडा उर्फ रवि पुत्र बलराज घायल हो गए। पुलिस ने कार और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज भिजवाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।
दूसरी ओर, सरसावा क्षेत्र के अंबाला हाईवे पर कुम्हारखेड़ा कट के पास मन्नत ढाबे के सामने शनिवार तड़के 4:30 बजे हुए हादसे में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो फोर्स गाड़ी सड़क किनारे खड़े एलपीजी सिलिंडर से लदे ट्रक में जा घुसी। गाड़ी को मध्य प्रदेश के गुना जिले के थाना तुमराव क्षेत्र के गांव जैसी खेड़ा निवासी 30 वर्षीय सुनील मीणा पुत्र रूप सिंह मीणा चला रहे थे।
गाड़ी में गुना जिले के ही थाना कुंभराज क्षेत्र के गांव देहरी निवासी एक परिवार के 10 श्रद्धालु सवार थे। वे जम्मू में माता वैष्णो देवी और हिमाचल प्रदेश में स्थित तीर्थस्थलों के दर्शन कर हरिद्वार जा रहे थे। चालक सुनील को झपकी आने से हादसा हुआ।
सरसावा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसे में 40 वर्षीय पवन पुत्र रोड़ीलाल, उसकी पत्नी 32 वर्षीय रुक्मणी और 55 वर्षीय हरि नारायण पटेल पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम देहरी, गुना, मध्य प्रदेश की मौत हो गई।
वहीं उनके परिवार के ही 38 वर्षीय निरंजन पुत्र जमनालाल, 36 वर्षीय रेखा पत्नी निरंजन, 45 वर्षीय विमला पत्नी हरिनारायण, 30 वर्षीय रचना पत्नी लक्ष्मण, 38 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रामचरण, 50 वर्षीय दशरथ पुत्र हजारीलाल और 45 वर्षीय कृष्णा पत्नी दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक सुनील की हालत भी गंभीर बनी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।