सहारनपुर पुलिस का अपराधियों पर कहर! सात महीने में 55 मुठभेड़, 80 से ज्यादा गोली लगने से घायल
सहारनपुर पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। सात महीनों में 55 मुठभेड़ों में 80 से अधिक अपराधियों को गोली लगी है जिससे डकैती की घटनाओं में कमी आई है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 97 बदमाश गिरफ्तार हुए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। ऑपरेशन सवेरा चलाकर 325 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए जिससे नशे के कारोबार पर लगाम कसी जा रही है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जनपद पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। बीते सात महीने में बदमाशों के साथ पुलिस की 55 बार मुठभेड़ हो चुकी है। इसमें 80 से ज्यादा अपराधियों के पैर में गोली लगी है। आपरेशन लंगड़ा का डर अपराधियों में दिखाई दे रहा है। इसी का नतीजा है कि इस साल अब तक जनपद में डकैती की एक भी घटना नहीं हुई है।
शासन की जीरो टालरेंस नीति पर काम कर रही सहारनपुर पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपट रही है। जनता को सुरक्षा और अपराधियों को डर का अहसास कराने के लिए पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
बीते सात माह में पुलिस और अपराधियों के बीच 55 मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें 80 से ज्यादा अपराधियों को पैर में गोली लगी है। वहीं मुठभेड़ के बाद 97 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और 33 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
इसके साथ ही जनपद के विभिन्न थानों में पुलिस ने 254 बदमाशों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया है और 66 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। वहीं अपराध में लिप्त 160 बदमाशों को छह महीने के लिए जनपद की सीमा से बाहर किया गया।
आपरेशन सवेरा से छंट रहा नशे का अंधकार
जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने को पुलिस आपरेशन सवेरा चला रही है। इसके तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा रही है।
जनपदभर में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस) एक्ट के तहत 262 मुकदमे दर्ज करने के साथ ही 325 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनमें से 71 तस्कराें के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जबकि 15 तस्करों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। 10 तस्करों की हिस्टीशीट भी खोली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।