Saharanpur News: पीईटी परीक्षा देने के लिए की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार; बायोमेट्रिक जांच में खुली पोल
सहारनपुर में पीईटी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर फर्जीवाड़ा सामने आया। रेनबो स्कूल में जीते प्रधान की जगह गुरनाम सिंह परीक्षा देते पकड़ा गया क्योंकि दोनों की जन्मतिथि अलग-अलग थी। दूसरे मामले में प्रदीप शर्मा नामक एक अभ्यर्थी को मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज में 2023 में अभिषेक के नाम से परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। दो दिन चली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के दौरान धोखाधड़ी कर परीक्षा में सम्मिलित हो रहे दो अभ्यर्थी जांच में पकड़े गए। शनिवार को जहां दिल्ली रोड स्थित रेनबो स्कूल में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को बायोमेट्रिक जांच के दौरान पता चला कि जीते प्रधान नाम के परीक्षार्थी की जगह परीक्षा में गुरनाम सिंह बैठा हुआ था।
दोनों की जन्मतिथि अलग-मिली। वहीं रविवार को मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गर्ल्स कालेज में परीक्षा दे रहा प्रदीप शर्मा वर्ष 2023 में अभिषेक के नाम से इसी बायोमेट्रिक से परीक्षा दे चुका था। दोनों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया।
रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में रेनबो स्कूल में शनिवार को पीईटी परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के दौरान परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच की जा रही थी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीम को कक्ष संख्या-19 में जीते प्रधान पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम सकौती मेरठ के नाम का परीक्षार्थी परीक्षा देता मिला।
टीम में शामिल नितिन कुमार ने उसकी बायोमेट्रिक जांच की तो उक्त परीक्षार्थी का नाम गुरनाम सिंह पुत्र विजय पाल सिंह निवासी सकौती मेरठ मिला। जांच में उक्त परीक्षार्थी कि जन्म तिथि भी अलग मिली। इनमें से एक प्रमाण पत्र में जन्म तिथि दो मई 1995 तथा दूसरे में 21 जनवरी 1996 पाई गई। टीम को जांच में पता चला कि परीक्षार्थी धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से अपनी जन्म तिथि बनवाकर परीक्षा में सम्मिलित हुआ। स्टैटिक मजिस्ट्रेट मुरारी लाल ने जीते प्रधान को पुलिस को सौंप दिया।
वहीं रविवार को चिलकाना रोड स्थित मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गर्ल्स कालेज में बुलंदशहर के याकूबपुर धतूरी गांव निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र सेवकराम शर्मा दूसरी पाली में परीक्षा दे रहे थे। बायोमेट्रिक जांच के बाद डिटेल आयोग को भेजी गई तो पता पता चला कि इसी बायोमेट्रिक और फोटो के साथ वर्ष 2023 में अभ्यर्थी ने अलीगढ़ के श्री माहेश्वर गर्ल्स इंटर कालेज में अभिषेक के नाम से पीईटी परीक्षा दी थी।
आयोग की ओर से जानकारी मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट अंबरीष कुमार ने अभ्यर्थी प्रदीप शर्मा की दोबारा बायोमेट्रिक जांच कराई, लेकिन इसमें प्रदीप शर्मा ही दर्शा रहा था। वर्ष 2023 में समान बायोमेट्रिक से अभिषेक के नाम से परीक्षा दिए जाने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से अभ्यर्थी को मंडी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।