Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती को उठा ले जाने की धमकी, परिवार से मांगे रुपये, मुकदमा दर्ज

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:17 AM (IST)

    सहारनपुर के जनकपुरी में एक युवती ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर उत्पीड़न की शिकायत की है। पीड़िता का आरोप है कि युवक उसे जबरन उठाने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने परिवार से रुपयों की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती को उठा ले जाने की धमकी, परिवार से मांगे रुपये

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। शहर के जनकपुरी थाना क्षेत्र में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती और परिवार के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि उसे जबरन उठाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा परिवार से रुपयों की मांग की जा रही है। पीड़िता ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनकपुरी निवासी युवती ने एसएसपी आशीष तिवारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि करीब 20 दिन पहले प्रशांत गुप्ता नाम के एक युवक ने उससे शादी करने की बात कही थी, लेकिन पीड़िता ने इनकार  कर दिया।

    आरोप है कि उक्त युवक तभी से उसे व परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है तथा उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपित ने पीड़िता को जबरन उठाकर ले जाने तथा हत्या करने की धमकी भी दी है। आरोपित पांच सितंबर को रात करीब 12 बजे उनके घर के दरवाजे पर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर चला गया।

    आरोपित पीड़िता के परिवार को अलग-अलग नंबरों से काल करके अभद्र मैसेज और तस्वीरें भेज रहा है। पीड़िता के पिता ने उससे मना किया तो आरोपित ने रुपयों की मांग की।

    एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।