Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saharanpur News: स्कूल वैन ने बाइक को मारी टक्कर, टेंट कारोबारी के बेटे समेत दो लोगों की मौत

    By Jagran News Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Thu, 16 Oct 2025 07:35 PM (IST)

    सहारनपुर के बास्तम-करंजाली मार्ग पर स्कूल वैन और बाइक की टक्कर में टेंट कारोबारी के बेटे समेत दो की मौत हो गई। वैन करंजाली गांव से बच्चों को लेने जा रही थी। पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया है।

    Hero Image

    कन्हैया और हीरा के फाइल फोटो। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वैन का अगला हिस्सा। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, देवबंद (सहारनपुर)। बास्तम-करंजाली मार्ग पर गुरुवार सुबह स्कूल वैन की टक्कर से बाइक सवार टेंट कारोबारी के बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
    गांव असदपुर करंजाली निवासी शिवकुमार का गांव में ही टेंट का काम है। गुरुवार सुबह आठ बजे शिवकुमार का 15 वर्षीय बेटा कन्हैया और उनकी दुकान पर काम करने वाला गांव सुल्तानपुर निवासी 23 वर्षीय हीरा बाइक से देवबंद आ रहे थे। बाइक हीरा चला रहा था। जब वह बास्तम-करंजाली मार्ग पर खेल मैदान के निकट पहुंचे तो गांव से बच्चों को लेने जा रही मेपल्स स्कूल की वैन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में हीरा और कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गए।
    पुलिस दोनों को देवबंद सीएचसी ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। एसडीएम युवराज सिंह, सीओ अभितेष सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। एसडीएम ने स्वजन को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
    शिवकुमार ने वैन चालक अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार किशोर और युवक हेलमेट पहने थे। शरीर के निचले हिस्सों में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हुई है। स्कूली वैन पुलिस के कब्जे में है। मेपल्स एकेडमी की प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने बताया कि गुरुवार सुबह स्कूल वैन करंजाली गांव से बच्चे लेने जा रही थी। हादसा बेहद दुखदायी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत से गांव में पसरा मातम

    सुबह घर से नाश्ता करके निकले कन्हैया के परिवार को पता नहीं था कि कुछ समय बाद ही उनका लाल उनसे हमेशा के लिए बिछड़ जाएगा। कन्हैया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक टेंट कारोबारी शिवकुमार के चार बेटों में मृतक कन्हैया सबसे बड़ा था। वह टेंट के कारोबार में अपने पिता का हाथ बंटाता था।
    गुरुवार को टेंट हाउस के ही किसी काम से वह देवबंद आ रहा था, जहां वह अचानक मौत के मुंह में समा गया। कन्हैया की मौत के बाद से स्वजन विलाप कररहे है। उसकी मौत से गांव में भी मातम पसरा है। वहीं, सुल्तानपुर निवासी मृतक हीरा टेंट पर नौकरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था। अब हीरा के घर में उसकी मां और छोटा भाई ही बचा है। हीरा के पिता और बड़े भाई की पहले ही बीमारी में मौत हो चुकी है।
    परिवार के सिर से हीरा का साया उठने के बाद परिवार में मातम है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। एसडीएम युवराज सिंह का कहना है कि पीडि़त परिवारों को आश्वस्त कर दिया गया है। मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।