Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : रेलवे ट्रैक पर बैठकर जीजा-साले पी रहे थे शराब, मालगाड़ी से कटकर दोनों की मौत

    By Jagran News Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Tue, 23 Dec 2025 04:00 PM (IST)

    Saharanpur News : सहारनपुर में पेपर मिल फाटक और शेखपुरा ओवरब्रिज के बीच रेलवे ट्रैक पर बैठे जीजा-साले की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई, जहां वे शराब पी र ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। पेपर मिल फाटक और शेखपुरा ओवरब्रिज के बीच रेलवे ट्रैक पर बैठे जीजा-साले की मालगाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों वहां बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। एक अन्य हादसे में सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पैर फिसलने से एक युवक के दोनों पैर कट गए। गंभीर हालत में उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली थाना क्षेत्र में पेपर मिल फाटक और शेखपुरा ओवरब्रिज के बीच शाम को दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर बैठकर दो युवक शराब पीने के बाद बातचीत कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच किसी बात को लेकर उनमें आपस में विवाद हो गया। दोनों मामले को सुलझाने में उलझे हुए थे। करीब 6:15 बजे ट्रैक पर दिल्ली की ओर जाने वाली मालगाड़ी आई, जिससे दोनों की कटकर मौत हो गई।
    पुलिस ने बताया की दोनों की पहचान 22 वर्षीय अरमान व 23 वर्षीय सिकंदर निवासी गांव शेखपुरा के रूप में हुई। दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठे थे, जिनको मालगाड़ी आने की भनक नहीं लगी। मृतक अरमान, सिंकदर का जीजा था। दोनों की शादी हो गई थी। दोनों के एक-एक बच्चा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    रेलवे स्टेशन पर पैर फिसलने से युवक घायल

    वहीं, दूसरी घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई। देर शाम सवा सात बजे दिल्ली-सहारनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय मनोज चौहान निवासी देवबंद का पैर फिसल गया। प्लेटफार्म से नीचे गिरने पर ट्रेन से उसके दोनों पैर कट गए। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, मनोज की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मनोज के स्वजन अस्पताल पहुंच गए।