उषा के कनेक्शन का बिजली बिल पंकज के नाम भेज रहा पावर कारपोरेशन, चार माह से ठीक कराने को चक्कर काट रहा उपभोक्ता
सहारनपुर में पावर कारपोरेशन की लापरवाही के चलते एक उपभोक्ता को दूसरे के कनेक्शन का बिल भेजा जा रहा है। नवादा रोड स्थित स्मार्ट सिटी कालोनी निवासी पंकज ...और पढ़ें

सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। विद्युत विभाग के अधिकारी यूं तो उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दावे करते नहीं अघाते, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिलकुल विपरीत दिखाई दे रही है। जी हां, ये सच है, अब इसे विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या फिर कर्मचारियों की मनमानी।
नवादा रोड स्थित स्मार्ट सिटी कालोनी निवासी पंकज कुमार को किसी और उपभोक्ता के कनेक्शन का बिल भेजा जा रहा है। चार माह से पंकज कुमार बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है।
स्मार्ट सिटी कालोनी निवासी पंकज कुमार ने इंटरनेट साइट एक्स पर पीवीवीएनएल को टैग कर भेजे शिकायती पत्र में बताया कि कालोनी में उसका मकान है, जिसमें उन्होंने मानकमऊ विद्युत उपकेंद्र से विद्युत कनेक्शन लिया हुआ है। उनके खाली पड़े मकान में सिर्फ एक बल्ब का लोड होने के बावजूद बिजली बिल ज्यादा आ रहा था।
उन्होंने शिकायत की तो विभाग की ओर से बताया गया कि उके मीटर की बजाय उसे किसी अन्य कनेक्शन का बिल भेजा जा रहा था, जो उषा नामक किसी महिला के नाम पर है। पंकज ने बिल में मीटर संख्या ठीक करने को लेकर बीती 19 अगस्त को यूपीपीसीएल के घंटाघर आफिस पर शिकायती पत्र दिया था। विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते अभीतक उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।
आश्वासन पर आश्वासन...समाधान कुछ नहीं
इंटरनेट साइट एक्स पर की गई शिकायत पर पीवीवीएनएल की ओर से पंकज को कई बार जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया, लेकिन किसी स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक किसी ने भी उसकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। कई बार पंकज ने समाधान न होने का कारण भी जानना चाहा, लेकिन हर बार गोलमोल जवाब देकर टरका दिया गया.

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।