Saharanpur News: अवैध निर्माण पर लगी सील तोड़कर किया जा रहा था काम, टीम ने मारा छापा, अफसरों के पहुंचते ही मच गई खलबली
सहारनपुर में एसडीए की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई सील तोड़कर बनाए जा रहे निर्माण स्थलों पर छापेमारी की। बूढ़ीमाई चौक ताज होटल के पास और कमिश्नर ऑफिस के सामने सील तोड़ी गई। एसडीए ने सील को फिर से लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने अवैध निर्माण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। शहर में अवैध निर्माण को लेकर पर एसडीए की ओर से लगाई गई सील तोड़कर तमाम साइटों पर काम किया जा रहा है। दैनिक जागरण ने बुधवार के अंक में मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
बुधवार को खबर का संज्ञान लेते हुए अफसरों ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की तो सील तोड़कर काम किए जाने की पुष्टि हुई। टीम के पहुंचते ही अवैध निर्माण में लगे लोगों में अफरातफरी मच गई। टीम ने तोड़ी गई सील को दोबारा लगा दिया। साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एसडीए के अफसर मामले में मुकदमा दर्ज कराने की भी तैयारी कर रहे हैं।
बूढ़ीमाई चौक पर सील तोड़कर खोली गई थी दुकानें
सहारनपुर विकास प्राधिकरण की टीम बुधवार को बूढ़ीमाई चौक पर पहुंची तो यहां अवैध निर्माण को लेकर जनवरी 2025 में सील की गई दुकानें खुली मिलीं। पता चला कि करीब 15 दिन पहले सील को तोड़कर दुकानें खोल दी गई थीं।
एसडीए की टीम को देखते ही मौके पर भगदड़ मच गई। टीम ने दुकानों से अवैध रूप से तोड़ी गई सील को फिर से लगा दिया। अधिकारियों ने सील तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
ताज होटल के पास दुकानों पर लगी सील हटाकर किया जा रहा था काम
भगत सिंह मार्ग स्थित पुराने ताज होटल के पास मार्केट में एसडीए के अधिकारियों ने बीते दिनों 10 दुकानों को सील किया था। अवैध निर्माणकर्ताओं ने कुछ दिन पहले प्लास्टिक की सील को तोड़कर हटा दिया।
बुधवार को एसडीए की टीम छापेमारी करने पहुंची तो दुकानों को खोलकर काम किया जाता मिला। अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई कराने के निर्देश देते हुए सील दोबारा लगवा दी।
कमिश्नर ऑफिस के पास भी सील तोड़कर बनाई जा रही थी दुकान
दिल्ली रोड स्थित कमिश्नर ऑफिस के सामने अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों पर करीब 15 दिन पहले एसडीए की टीम ने सील लगाई थी। बुधवार को एसडीए अफसर जांच के लिए पहुंचे तो यहां सील तोड़कर अवैध निर्माण किया जा रहा था। अधिकारियों को नोटिस भी फटा हुआ मिला। टीम ने दोबारा सील लगाने के साथ ही कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
अवैध निर्माण पर लगाई सील तोड़े जाने की सूचना पर टीम भेजकर जांच कराई। इस दौरान कई स्थानों पर अवैध रूप से सील तोड़कर काम कराया जाता मिला। दोबारा सील लगवाई गई है। साथ ही कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अवैध निर्माण किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।
-संतोष कुमार राय, उपाध्यक्ष एसडीए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।