सहारनपुर में गत्ते से भरा कंटेनर पलटा, आठ घंटे जाम रहा दिल्ली-देहरादून हाईवे
Saharanpur News सहारनपुर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर डाट मंदिर के पास एक कंटेनर पलटने से भारी जाम लग गया। क्रेन से कंटेनर को हटाने में कई घंटे लगे जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। कांग्रेस नेता मुजतबा एडवोकेट ने एनएचएआई अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एलेवेटेड कॉरिडोर को आम जनता के लिए खोलने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे डाट मंदिर से पूर्व गत्ते से भरा कंटेनर सड़क के बीच में पलट गया, जिससे मार्ग वनवे होने से जाम लग गया। दोपहर बाद पुलिस ने क्रेन से कंटेनर हटवाने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका, जबकि जाम ने इतना विराट रूप ले लिया कि देर शाम समाचार लिखे जाने तक भी वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे।
शनिवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर डाट मंदिर से पूर्व शिवालिक की पहाड़ियों में सड़क के बीच गत्ता लेकर जा रहा कंटेनर पलट गया, जिसके पलटने से मार्ग वनवे हो गया। देखते ही देखते ही देखते कुछ ही देर सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सुबह तक करीब दस किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दोपहर करीब बाहर बजे क्रेन से कंटेनर को सड़क से हटवा दिया। जिसके बाद वाहनों को करीब आठ घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। जाम इतना लंबा लगा हुआ था कि देर शाम समाचार लिखे जाने तक भी वाहन रेंग-रेंग कर निकल रहे थे।
थाना प्रभारी जावेद खान बताया कि जाम लगने वाहनों की लंबी लाईन लग गई थी। इससे घटना स्थल तक क्रेन ले जाने देरी हुई है। कंटेनर हटवाने के बाद ही जाम खुला है। उन्होंने बताया कि शनिवार को रविवार को इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन अधिक होने से भी अधिक जाम लगा है।
तैयार एलेवेटिड कारिडोर बना शोपीस
कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखण्ड सरकार वक्फ के पूर्व निदेशक मुजतबा एडवोकेट ने दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर आये दिन जाम लगने से एनएचएआई के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पिछले करीब 4-5 माह से मोहंड से डाट मंदिर के बीच एलेवेटिड कारिडोर बन कर तैयार होने के बाद भी शोपीस बना हुआ है।
उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि ये अधिकारी अपने जानकारों व वीआइपी लोगों के लिए मार्ग को खोलकर निकाल देते हैं, जबकि इस मार्ग पर प्रतिदिन सफर करने वाले जाम में फंसे जरूरमंद, छात्र-छात्राओं व मरीजों के लिये बंद रहता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव से मिलकर तत्काल प्रभाव से इस कारिडोर पर हल्के वाहनों का आवागमन सुचारू करने की मांग जनहित में करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।