Saharanpur News : सीमेंट का केमिकल कैप्सूल लोडर और बाइक से टकराया, हादसे में एक की मौत, 10 लोग घायल
झबरेड़ा के पास इकबालपुर मार्ग पर एक सीमेंट केमिकल कैप्सूल ने बाइक और लोडर को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सिताब सिंह की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, झबरेड़ा। इकबालपुर मार्ग पर साबतवली गांव के समीप सीमेंट केमिकल कैप्सूल ने एक बाइक सवार और एक लोडर को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि लोडर सवार महिला समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलो को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है।
शनिवार की देर रात झबरेड़ा की तरफ से सीमेंट केमिकल कैप्सूल इकबालपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही सीमेंट केमिकल कैप्सूल इकबालपुर मार्ग पर साबतवाली गांव के समीप पहुंचा तो उसने सामने से आ रहे एक लोडर को टक्कर मार दी।
कैप्सूल ने बाइक सवार को भी चपेट में लिया
इसके बाद कैप्सूल ने बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद सीमेंट केमिकल कैप्सूल सड़क किनारे धस गया। हादसे की सूचना मिलने पर झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
हादसे में। बाइक सवार सिताब सिंह निवासी डेलना थाना झबरेड़ा की मौत हो गई। वहीं लोडर में सवार महिला समेत 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने आननफानन में अलग अलग वाहनों से सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा है।
जिनमें से विकास और शुभम निवासी भगवानपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं हादसे में घायल हुई अन्य महिलाओं और लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।