Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur News : प्रेमी को पाने के लिए अपनाया सनातन धर्म, फिरदौस से बनीं नव्या- हिंदू रीति से किया विवाह

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 04:24 PM (IST)

    बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी की देखरेख में उसकी धर्म वापसी कराई गई। इस दौरान हिंदू संगठन के कपिल मोहडा सागर भारद्वाज दिव्यांश पंडित वाशु गर्ग पंडित अवधेश तिवारी विकास कुमार आदि रहे। विकास त्यागी ने बताया कि दोनों के बीच तीन-चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी।

    Hero Image
    दोनों देवबंद क्षेत्र के एक गांव के निवासी हैं।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। प्रेमी को पाने के लिए फिरदौस ने रविवार को सनातन धर्म अपना लिया और नव्या बन गई। इतना ही नहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं की देखरेख में उसने मंदिर में प्रेमी युवक के साथ हिंदू रीति से विवाह भी किया। हिंदू युवक से शादी करने के चलते उसने स्वजन से जान का खतरा बताते हुए कुछ दिन पहले सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में हसनपुर चौकी के पास स्थित शिव मंदिर में रविवार को मुस्लिम युवती फिरदौस (अब नव्या) ने सनातन धर्म अपनाते हुए प्रेमी युवक विशाल के साथ हिंदू रीति से विवाह कर लिया। उसने बताया कि वह पति विशाल के साथ खुश है तथा अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है।

    तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

    बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी की देखरेख में उसकी धर्म वापसी कराई गई। इस दौरान हिंदू संगठन के कपिल मोहडा, सागर भारद्वाज, दिव्यांश पंडित, वाशु गर्ग, पंडित अवधेश तिवारी, विकास कुमार आदि रहे। विकास त्यागी ने बताया कि दोनों के बीच तीन-चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

    लड़की के परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी। पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां लड़की ने विशाल के पक्ष में बयान दिए और उसके साथ ही रहने की इच्छा प्रकट की। न्यायालय के आदेश पर हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। दोनों देवबंद क्षेत्र के एक गांव के निवासी हैं।