Saharanpur News: मां-बुआ के साथ सो रही पांच माह की बच्ची की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में अपनी मां और बुआ के साथ सो रही पांच माह की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जब मां की आंख खुली तो उसने बच्ची को खून से लथपथ पाया। परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मां और बुआ के साथ घर में सो रही पांच माह की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह मां की आंख खुली तो बच्ची के गले से खून बह रहा था। स्वजन बच्ची को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। राजन पिछले तीन महीने से केरल में सैलून चलाता है।
राजन की पत्नी शिवानी मंगलवार रात ननद वंशिका व इकलौती बेटी पांच माह की इशिका के साथ मच्छरदानी में सो रही थी। बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे शिवानी उठी तो इशिका को खून में लथपथ देखा। शिवानी और वंशिका ने शोर मचाया तो स्वजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ और जांच में बच्ची की हत्या में किसी करीबी का हाथ होने की बात सामने आ रही है। पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।