Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त बोले- सोमवार से सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो कंपनी होगी ब्लैक लिस्ट; फिर लोगों ने भी खोल दी पोल

    Updated: Sat, 31 May 2025 05:11 PM (IST)

    सहारनपुर के नगरायुक्त सिपू गिरी ने हकीकत नगर में सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। लापरवाही मिलने पर ठेकेदार कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी। व्यापारियों ने मिट्टी के ढेर और धूल से कारोबार प्रभावित होने की शिकायत की। नगरायुक्त ने तत्काल मिट्टी हटाने और छिड़काव के निर्देश दिए साथ ही काम शुरू न होने पर निगम द्वारा कार्य कराने की बात कही।

    Hero Image
    सोमवार से सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो कंपनी होगी ब्लैक लिस्ट

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। नगरायुक्त सिपू गिरी ने हकीकत नगर में सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। लापरवाही मिलने पर कार्य कर रही कांट्रैक्टर कंपनी को सीधे-सीधे कहा कि सोमवार से सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा कार्य शुरू न करने पर एफआईआर होगी। नगरायुक्त के समक्ष व्यापारियों ने समस्या रखते हुए कहा कि मिट्टी को खोदकर दुकानों के आगे ढ़ेर लगा दिया है। जिससे कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

    नगरायुक्त ने शनिवार को निगम निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सीएम ग्रिड योजना के तहत कलेक्ट्रेट तिराहे से हकीकत नगर होते हुए दीवानी तिराहे तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रोड मैप पर जानकारी देते हुए बताया कि 416 मीटर सीवर लाइन तथा 200 मीटर स्टाम वाटर ड्रेन का कार्य हो चुका है।

    क्षेत्रीय पार्षद अमित त्यागी और हकीकत नगर के व्यापारियों-राजीव खेड़ा, रोहित घई, संदीप सेतिया, संजय सिंह, राजेश व ब्रजेश आदि ने नगरायुक्त को बताया कि सड़क पर कार्य बंद पड़ा है और मिट्टी खोदकर दुकानों के सामने ढेर लगा दिए गए है। जिसके कारण व्यापार तो ठप हो गया है, सड़क से उड़कर धूल भी मुंह में जा रही है।

    व्यापारियों ने नगरायुक्त को बताया कि वर्षा हो जाने से भारी कीचड़ सड़क पर हो जाता है तथा सड़क पर बडे़-बडे़ गड्ढे़ बन जाने से लोगों का चलना दूभर हो गया है। इस पर नगरायुक्त ने ठेकेदार कंपनी के वहां मौजूद सुपरवाइजर को दुकानों के सामने जमा मिट्टी दो दिन के भीतर उठवाने और धूल से बचाव के लिए टैंकर से छिड़काव कराने के निर्देश दिए।

    नगरायुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यदि कांट्रैक्टर कंपनी सोमवार को कार्य शुरु नहीं करती है, तो निगम द्वारा गड्ढ़े भरने और सड़क समतलीकरण आदि का कार्य शुरु करा दें। कंपनी के बिल से उस पर आने वाले व्यय को काट लें। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता विपुल शर्मा के अलावा अवर अभियंता आदि मौजूद रहे।