Saharanpur News: पति ने ऑफर ठुकराया तो पत्नी को ठगा, इंस्पेक्टर की वाइफ से दो गुना मुनाफा का झांसा देकर 66 लाख ठगे
सहारनपुर में एक इंस्पेक्टर की पत्नी को दो गुना मुनाफे का लालच देकर 66.36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महिला के पति के इनकार के बाद आरोपियों ने महिला को विनर विजन ग्लोबल कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया और 22 महीने में रकम दोगुनी करने का वादा किया। संदेह होने पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। यूपी पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर की पत्नी से रकम निवेश और दो गुना मुनाफा का लालच देते हुए 66.36 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर महिला ने सदर बाजार थाने में 10 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
बबीता ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उनके पति दिनेश कुमार यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और सहारनपुर में तैनात हैं। दिसंबर 2024 में शामली निवासी डॉक्टर विक्की व बागपत के रहने वाले अनिल से संपर्क हुआ था।
इन लोगों ने राहुल व दिनेश के साथ मिलकर पहले पति को वाईएफएक्स नाम की कंपनी में निवेश के लिए कहा, लेकिन पति के इन्कार करने पर महिला को फंसाने की कोशिश की। इसके बाद महिला को मेरठ स्थित विनर विजन ग्लोबल कंपनी के कार्यालय ले गए। जहां शक्ति सिंह उपाध्याय से मुलाकात कराई। शक्ति सिंह ने खुद को कंपनी का एमडी बताया।
22 महीने में रकम दो गुनी करने का दिलाया विश्वास
विश्वास दिलाया कि निवेश से 22 महीनों में दोगुना रकम मिलेगी। महिला का आरोप है कि 46,500 रुपये लेकर ट्रेडिंग आइडी बनाई गई। उसके बाद आरोपितों ने वाट्सएप ग्रुप बनाकर कंपनी के बारे में झूठी जानकारी देते रहे।
आरोपित महिला से ऑनलाइन और चेक के जरिए रकम लेते रहे। 66.36 लाख रुपये विभिन्न फर्जी कंपनी में निवेश के नाम पर ले लिए। महिला को संदेह हुआ और वेबसाइट की जांच-पड़ताल की तो उक्त कंपनी का कोई रिकॉर्ड तक नहीं मिल सका। इसके बाद महिला ने धोखाधड़ी की पुलिस को जानकारी दी।
सदर बाजार थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि पुलिस ने शक्ति सिंह, राजकुमार, सविता, अनिल, मनजीत गौड़, अनिल मोटा, डा. विक्की, ओम सिंह, राखी और आयशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।