Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब: सहारनपुर में 1. 23 करोड की फूंकी बिजली, अब रकम वसूलने पर बकायेदारों को छूट का लालच

    सहारनपुर में ऊर्जा निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दोहन ने लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई की है। शहर के प्रथम डिवीजन में 1241 बिजली के बिल डिफॉल्टरों की सूची जारी की गई है जिन पर 1 करोड़ 23 लाख से ज्यादा की रकम बकाया है। ऊर्जा निगम ने बकाया रकम निकालने के लिए तीसरी बार छूट का ऑफर दिया है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    ऊर्जा निगम के अफसरों ने बकाया रकम निकालने के लिए दिया छूट का ऑफर. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सहारनपुर में ऊर्जा निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दोहन ने पांच अभियंता को चार्जशीट, तीन अवर अभियंता समेत सात को नोटिस जारी किए है। जिसके बाद अफसरों में खलबली मची हुई है।

    अफसर विद्युत व्यवस्था के अलावा बिलों की बकाया रकम निकालने में जुटे है। शहर में बड़े डिफॉल्टरों की सूची जारी की गई है। जिन्होंने दो बार छूट देने के बाद भी विद्युत बिलों की बकाया रकम जमा नहीं कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम डिविजन में एक करोड़ 23 लाख 64 हजार की बिजली खर्च की और रकम जमा नहीं करा सके। ऊर्जा निगम की तरफ से डिफॉल्टरों से रकम निकालने के लिए तीसरी बार छूट का ऑफर दिया गया है। ऐसे में डिफॉल्टरों से रकम निकाल पाना अफसरों के लिए बड़ी चुनौती है।

    उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने पर नियमों के अनुसार मिलेगी छूट

    ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि बकाएदार 31 जुलाई 2025 तक एकमुश्त पूरा भुगतान करें। बकाएदारों को नियमों के अनुसार बिजली के बकाया बिलों का भुगतान करने पर नियमों के अनुसार छूट का 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। पुराना वाली ही मान्य होगा।

    यूपीपीसीएल वेबसाइट, जनसेवा केंद्र, मीटर रीडर, विद्युत सखी, फिनटेक या कैश काउंटर पर बकाया बिल का भुगतान कर सकते है। 31 जुलाई में मिलने वाली छूट को दोबारा से बिल में जोड़ दिया जाएगा।

    प्रथम डिवीजन:

    • बिजलीघर क्षेत्र -बकाएदार -बकाया रकम
    • एसडीओ-1 336 -33.15 लाख
    • घंटाघर -169 -14.02 लाख
    • हकीकत नगर -56 -9.96 लाख
    • पेपर मिल रोड-    111 -9.16 लाख
    • एसडीओ-2 560 -63.12 लाख
    • अंबाला रोड-1 246 -26.15 लाख
    • अंबाला रोड-2 179 -17.97 लाख
    • मंडी समिति रोड- 135-  19.01 लाख
    • एसडीओ-3: -345 -27.37 लाख
    • आवास विकास -25 -4.27 लाख
    • मानकमऊ-1 148 -11.18 लाख
    • मानकमऊ-2 172 -11.92 लाख
    • कुल- 1241 -1.23 करोड़