Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन की शोक सभा में कमल वालिया ने दी चेतावनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 May 2018 10:01 PM (IST)

    सहारनपुर : शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव रामनगर में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल व

    सचिन की शोक सभा में कमल वालिया ने दी चेतावनी

    सहारनपुर : शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव रामनगर में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन की शोकसभा आयोजित हुई। भीड़ से खचाखच भरे आंबेडकर भवन में कमल वालिया ने राजपूत समाज के साथ ही पुलिस-प्रशासन को खुली चेतावनी दी है। कहा कि राजपूतों से आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है। पुलिस भी उल्टा भीम आर्मी को ही फंसाने के प्रयास में है, जबकि उनके भाई की हत्या हुई है। सभी लोग खुशी मना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ मई को गांव रामनगर में गोली लगने से सचिन वालिया की मौत हो गई थी। शनिवार को छोटे भाई के फूल लेकर कमल वालिया हरिद्वार गया था। यूपी-उत्तराखंड के बार्डर काली नदी तक सहारनपुर पुलिस ने वालिया की गाड़ी को पायलेट किया। वापसी में जैसे ही वालिया की गाड़ी काली नदी पर पहुंची एसओ गागलहेड़ी पायलेट करते हुए उन्हें लेकर गांव रामनगर शोकसभा स्थल तक पहुंचे। यहां किसी भी अनहोनी के मद्देनजर एसपी सिटी प्रबल प्रताप ¨सह स्वयं चार थानेदार, पीएसी तथा आरएएफ के साथ मुस्तैद रहे। शोकसभा शुरू हुई तो युवा शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि गौतम ने आर-पार की लड़ाई का एलान किया। शोकसभा के अंत में कमल वालिया ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कहा कि मेरे भाई की हत्या पर खुशी मनाई जा रही है। मैंने अपने बच्चे की तरह से सचिन को पाला था, जो आपका भी बच्चा था, लेकिन यहां का प्रशासन उल्टा भीमआर्मी को ही फंसाने का प्रयास कर रहा है। हम तीन भाई थे, अब दो हैं। यदि हिम्मत है और वास्तव में राजपूत हैं तो आमने-सामने आ जाए, वालिया ने कहा कि हम सो रहे हैं, अब जागकर अपनी ताकत को ¨जदा रखना होगा। वालिया ने कहा वह और उनके जैसे करोड़ों भाई हैं, जो किसी से डरते नहीं, जरूरत पड़ी तो हम दस-दस पर भारी पड़ेंगे। शोकसभा के बीच में कुछ युवा उत्तेजित भी हो रहे थे, जिन्हें समझाबुझा कर बैठाया जा रहा था। सचिन की मां कुंती देवी शोकसभा में बैठकर लगातार रोती ही रही।

    comedy show banner
    comedy show banner