Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिदान दिवस पर वीर हकीकत राय को किया याद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 11:43 PM (IST)

    देवबंद में गुरु हरकिशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में अमर शहीद वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया। साथ ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर भी गहरा शोक जताया गया।

    Hero Image
    बलिदान दिवस पर वीर हकीकत राय को किया याद

    सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में गुरु हरकिशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में अमर शहीद वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया। साथ ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर भी गहरा शोक जताया गया।

    रविवार को लाजपत नगर कालोनी में हुई बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि वर्ष

    1719 में स्यालकोट (पाकिस्तान) में जन्मे वीर हकीकत राय ने मात्र 15 वर्ष की आयु में अपना जीवन कुर्बान कर दिया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा। महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि वीर हकीकत राय को बसंत पंचमी के दिन 4 फरवरी 1734 को सिर काटकर शहीद कर दिया गया था। उनकी शहादत देश के करोड़ों युवाओं के लिए सदियों से प्रेरणा देने का काम कर रही है है। बैठक में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को गायिकी की दुनिया का बड़ा नुकसान बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर डा. गुरदीप सिंह सोढ़ी, दिलबाग सिंह, चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, सतीश गिरधर, विजय गिरधर, जसमीत सिंह, अरविदर सिंह कपूर, राजेश अनेजा आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता

    बेहट : कोतवाली क्षेत्र के गांव मालाहेड़ी में अपने घर से कपड़े खरीदने सहारनपुर के लिए निकला बिलाल पुत्र जहीर अहमद लापता है। उसके भाई आवेश अहमद ने बताया कि शनिवार को उसका भाई बिलाल अहमद दोपहर को कपड़े खरीदने के लिए सहारनपुर गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा है। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने गुमशूदगी दर्ज कर ली है।

    मौसम खुला तो किसान खुश हुए

    महंगी:दो दिनों की बारिश के बाद खुले मौसम से किसान खुश हो गए, जिससे खेतों में आलू खुदाई शुरू हो गई हैं। वहीं प्याज की नर्सरी लगाने की भी तैयार करने लगे। किसानों का कहना था कि बारिश से आलू खुदाई व प्याज लगाने का काम पूरी तरह से बाधित हो गया था, लेकिन दो दिनों की धूप ने जमीन की काफी नमी सोख ली है, जिसके चलते आलू की खुदाई व प्याज लगाने कार्य फिर शुरू हो गया है। उधर, मौसम खुलने से फसल में भी सुधार देखा जा रहा है, जिससे किसानों ने प्रसन्नता जाहिर की है।