पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिबा राव फूले को किया याद
देवबंद में सैनी कल्याण समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन कर महात्मा ज्योतिबा राव फूले की पुण्यतिथि मनाई गई। चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में सैनी कल्याण समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन कर महात्मा ज्योतिबा राव फूले की पुण्यतिथि मनाई गई। चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।
रविवार को मोहल्ला सैनी सराय में हुए कार्यक्रम में सैनी कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन सैनी ने कहा महात्मा ज्योतिबा राव फूले ने जीवनभर वंचितो, शोषितों, दलितों, पिछड़ों व अति पिछड़ी जातियों के हकों के लिए संघर्ष किया। उनकी पत्नी सावित्री बाईं फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका बनी। फूले दंपत्ति ने लोगों में शिक्षा की अलख जगाने का काम किया।
समिति संस्थापक मांगाराम सैनी ने युवाओं से महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसिंह सैनी व संचालन डा. संदीप सैनी ने किया है। इस दौरान सुरेंद्रपाल सैनी, डा. राजेश्वर सैनी, सोनू सैनी नरेश, अरुण कश्यप, संजय सैनी, सौरभ सैनी, मोहित सैनी, अरुण सैनी और रवि सैनी आदि मौजूद रहे।
बाइक की टक्कर से दादा-पोती घायल
महंगी: तेज गति से दौड़ रहे दोपहिया वाहन चालक ने वृद्ध और बालिका को टक्कर मारकर घायल कर दिया है। परिजन घायलों को अस्पताल में ले गए।
रविवार को ग्रामीण प्रेमसिहं पौत्री गौरी के साथ महंगी बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी करने गया था। वहां एक दोपहिया वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। दुघर्टना होने के साथ वाहन चालक मौके से भाग निकला, जबकि अन्य ग्रामीणों ने घायलों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों में अमित चौधरी, सन्नी कुमार, अनुज कुमार, सरदार चेतन सिंह, सुभाष सैनी आदि का कहना है कि गांव के मुख्य मार्ग पर बैंक, स्कूल कालेज, व कई गावों का आवागमन है। स्पीड ब्रेकर न बनाये जाने से मार्ग मौत का सबब बन रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गति अवरोधक बनाए जाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।