Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आठ ट्रेन रद होने से रेलवे को वापस करने पड़े तीन लाख रुपये

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 08:03 PM (IST)

    प्रयागराज से मेरठ तक आने वाली नौचंदी एक्स्प्रेस और अन्य आठ ट्रेनें रद होने के चलते रेलवे को यात्रियों को उनके द्वारा रिजर्वेशन टिकट की धनराशि वापस करनी पड़ी है।

    Hero Image
    आठ ट्रेन रद होने से रेलवे को वापस करने पड़े तीन लाख रुपये

    सहारनपुर, जेएनएन। प्रयागराज से मेरठ तक आने वाली नौचंदी एक्स्प्रेस और अन्य आठ ट्रेनें रद होने के चलते रेलवे को यात्रियों को उनके द्वारा रिजर्वेशन टिकट की धनराशि वापस करनी पड़ी है।

    इतना ही नहीं। इससे रेलवे को भी नुकसान उठाना पड़ है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया था। ट्रेन रद होने के चलते उसकी धनराशि रेलवे को लौटानी पड़ी। पिछले पांच दिन में रेलवे विभाग लगभग तीन लाख रुपये यात्रियों को वापस कर चुका है। उधर, यह ट्रेनें बंद होने के कारण रोजाना 300 यात्री प्रभावित हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि नौचंदी एक्सप्रेस को प्रयागराज से चलकर मेरठ में रोक दिया जा रहा है। सहारनपुर तक नौचंदी नहीं आ रही है। इसका कारण मेरठ से सहारनपुर तक रेलवे का दोहरीकरण होना है। नौचंदी 23 दिसंबर तक मेरठ तक ही आएगी। इसके बाद सहारनपुर तक आनी शुरू होगी। बता दें कि वर्तमान में ट्रेन संख्या 03308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस, 03307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 02053 जनशताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार टू अमृतसर, 02054 जनशताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर टू हरिद्वार, 05933 डिबरूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, 05934 अमृतसर-डिबरूगढ़ एक्सप्रेस, 04711 श्रीगंगानगर टू हरिद्वार एक्सप्रेस, 04712 हरिद्वार टू श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को वर्तमान में बंद किया हुआ है। यह ट्रेनें 16 दिसंबर से बंद चल रही है। 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था।

    रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक प्रदीप गिल्होत्रा ने बताया कि अब तक वह यात्रियों को तीन लाख रुपये रिफंड कर चुके हैं। अभी और भी करने हैं। वहीं, रोजाना 1500 से अधिक यात्री इन ट्रेनों के बंद होने से प्रभावित हो रहे हैं।