श्री राधा वल्लभ जी के विवाहोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
देवबंद में प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में श्री राधा वल्लभ का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया है।

श्री राधा वल्लभ जी के विवाहोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में श्री राधा वल्लभ का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया है। भजन गायकों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शुक्रवार को मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में मंदिर के सेवाधिकारी नीरज गोस्वामी ने कहा कि जो लोग भगवान के विवाह में सम्मिलित होते हैं। उनके बालकों के विवाह जल्द हो जाते हैं। कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के तरुण शर्मा व कार्तिक शर्मा ने सुंदर पदों का गायन किया। खेलत रास दुल्हन ही दुल्हा व सुखीपन के उर ऐसी आई विवाह विनोद रचे सुखदाई आदि पदों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। निकुंज गोस्वामी ने भी सुंदर भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर अश्वनी गर्ग, अजय टंडन, अजय अग्रवाल, सचिन गर्ग, मोनू बंसल, अमित गर्ग, दीपक टंडन, अमित शर्मा, अमित कंसल, मोनू गर्ग, ललिता गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।