Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री राधा वल्लभ जी के विवाहोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 11:07 PM (IST)

    देवबंद में प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में श्री राधा वल्लभ का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया है।

    Hero Image
    श्री राधा वल्लभ जी के विवाहोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

    श्री राधा वल्लभ जी के विवाहोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

    सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में श्री राधा वल्लभ का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया है। भजन गायकों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

    शुक्रवार को मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में मंदिर के सेवाधिकारी नीरज गोस्वामी ने कहा कि जो लोग भगवान के विवाह में सम्मिलित होते हैं। उनके बालकों के विवाह जल्द हो जाते हैं। कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के तरुण शर्मा व कार्तिक शर्मा ने सुंदर पदों का गायन किया। खेलत रास दुल्हन ही दुल्हा व सुखीपन के उर ऐसी आई विवाह विनोद रचे सुखदाई आदि पदों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। निकुंज गोस्वामी ने भी सुंदर भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर अश्वनी गर्ग, अजय टंडन, अजय अग्रवाल, सचिन गर्ग, मोनू बंसल, अमित गर्ग, दीपक टंडन, अमित शर्मा, अमित कंसल, मोनू गर्ग, ललिता गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें