Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभित में विश्व सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 11:27 PM (IST)

    आदर्श विजेंद्र मेडिकल कालेज में विश्व सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शोभित में विश्व सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

    सहारनपुर जेएनएन। आदर्श विजेंद्र मेडिकल कालेज में विश्व सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रणजीत सिंह बताया कि आज चाहे इंडस्ट्री का क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे शोध एवं विकास एवं चिकित्सा का क्षेत्र हो, प्रत्येक क्षेत्र में सांख्यिकी का अलग-अलग स्तर पर उपयोग किया जाता है। उन्होंने सांख्यिकी दिवस 2020 की थीम को रेखाकित करते हुए बताया कि आधुनिक समय में जबकि सूचनाओं और आंकड़ों को प्राप्त करने के अनगिनत साधन उपलब्ध है। उस स्थिति में सही सूचनाओं का संकलन करना अत्यन्त आवश्यक हो जाता है। प्रबंधन विभाग के सोमप्रभ दुबें ने विचार साझा करते हुए कहा कि सर्वप्रथम विश्व सांख्यिकी दिवस का आयोजन वर्ष 2010 में किया गया था। उन्होने बताया कि हमारे जीवन में संाख्यिकी का अत्यंत महत्व है। विश्व सांख्यिकी दिवस 2020 की थीम सूचना एवं आंकड़ों की विश्वनीयता को लेकर है। डा. मदन कौशिक ने कहा कि विश्वसनीय आंकडों एवं सूचनाओं का संग्रह करना, विश्लेषण करना एवं उन्हे आगे प्रेषित करना सांख्यिकी का मुख्य कार्य होता है। उन्होने कोविड-19 का उदाहरण देते हुए कहा कि किस तरह से प्रत्येक दिन सभी राज्यों की कोरोना से सम्बन्धित सभी जानकारियां अपडेट होती रहती है। यह सब सांख्यिकीय कौशल की वजह से ही सम्भव है। ऋतु शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया।

    -------

    राजेश्वर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें