Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैन मंदिर में की भगवान शांतिनाथ व वासुपूज्य जी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 05:25 PM (IST)

    गागलहेड़ी कस्बे में स्थित श्री 100

    Hero Image
    जैन मंदिर में की भगवान शांतिनाथ व वासुपूज्य जी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

    सहारनपुर, टीम जागरण। गागलहेड़ी कस्बे में स्थित श्री 1008 चितामणि पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान शांतिनाथ व वासुपूज्य जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोचारण के साथ समारोह पूर्वक की गई। कस्बे में स्थित जैन मंदिर में समाज के लोग प्रतिमाओं को इंद्र व इंद्राणियों की वेशभूषा में बैंड बाजों के साथ लाये। जहां जबलपुर से आये शास्त्री प्रदीप पीयूष ने मंत्रोचारण के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जगपाल सिंह व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सेदारी की। कार्तिक जैन, अमित जैन, दीपक जैन, देवेंद्र जैन, प्रवीण जैन, आनन्द जैन, अश्वनी जैन समेत समाज के लोग मौजूद रहे। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगल कलश यात्रा आज

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगोह : पीठ बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार से अनुष्ठान कार्य आरंभ होगा। कार्यक्रम के पहले दिन मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी।

    मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां स्थापित हैं। आयोजकों द्वारा यहां लड्डू गोपाल, मां दुर्गा व राम दरबार की स्थापना कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए दो माह से मंदिर के सौंदर्य करण का काम चल रहा था। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार से अनुष्ठान आरंभ हो रहा है। अनुष्ठान आचार्य अनुज शास्त्री के निर्देशन में विद्वानों की टीम करेगी। पहले दिन मंगलवार को मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा मंदिर से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यहीं पर समाप्त होगी। शनिवार 22 जनवरी को मूर्तियों का नगर भ्रमण कराया जाएगा जिसमें अनेक श्रद्धालु शामिल होंगे। छह दिवसीय धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन रविवार को जन कल्याण यज्ञ के बाद विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की जाएगी। अंत में मंदिर पर ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन समिति के बृजमोहन वर्मा ने दी है।