Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचुनाव के लिए पोलिग पार्टियां रवाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jun 2021 11:05 PM (IST)

    नानौता ब्लाक में शनिवार 12 जून को होने वाले गांव बाबूपुरा के प्रधान पद के उपचुनाव तथा 52 रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए पोलिग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गई। शुक्रवार को नगर ब्लाक कार्यालय परिसर से पोलिग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर बसों में सवार होकर अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हुई।

    Hero Image
    उपचुनाव के लिए पोलिग पार्टियां रवाना

    सहारनपुर, जेएनएन। नानौता ब्लाक में शनिवार 12 जून को होने वाले गांव बाबूपुरा के प्रधान पद के उपचुनाव तथा 52 रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए पोलिग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गई। शुक्रवार को नगर ब्लाक कार्यालय परिसर से पोलिग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर बसों में सवार होकर अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हुई। बीडीओ डा. सीपी सिंह ने बताया कि नानौता ब्लाक में गांव बाबूपुरा प्रधान पद के उपचुनाव तथा नानौता देहात सहित जैदपुरा, काशीपुर, पठानपुरा, खुडाना, इंदरावली कल्याणपुर, टिकरोल, पांडोखेड़ी, भनेड़ा, ठस्का, मोरा, अनंतमऊ, शब्बीरपुर, मुश्कीपुर, नन्हेडा खुर्द, लुकादडी व कंजौली गांव के 52 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। थानाध्यक्ष सौबीर नागर ने बताया कि एक प्लाटून पीएसी समेत भारी पुलिसबल तैनात रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सूत्र, तीतरो : ग्राम पंचायत सदस्य पद के रिक्त स्थानों पर शनिवार को होने वाले चुनाव के लिए गांव बहलोलपुर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी।

    मतदान केंद्र संख्या 32 के पीठासीन अधिकारी मोहम्मद अयूब हसन ने बताया कि इस केंद्र पर चार पदों के लिए मतदान होगा और आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 333 मतदाता करेंगे। मतदान की सभी तैयारियां पूरी है। विजयी महिला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि पूर्व में हुए चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं किया था। इस कारण ग्राम प्रधान पद के लिए शपथ ग्रहण भी नहीं हो पाई थी। अब शनिवार को होने वाले मतदान के बाद चुने गए चार सदस्यों के पश्चात आगे की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी होगी। मतदान के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है।