24 घंटे में पुलिस ने किया लूट की घटना का राजफाश
नानौता में लूट की घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटी गई बाइक व माइक्रो एटीएम मशीन सहित तीन बदमाशों को लूट में प्रयोग की गई बाइक व तमं ...और पढ़ें

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता में लूट की घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटी गई बाइक व माइक्रो एटीएम मशीन सहित तीन बदमाशों को लूट में प्रयोग की गई बाइक व तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र के गांव खुड़ाना निवासी मुनीष पुत्र दशरथ सिंह एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। गुरुवार दोपहर लगभग 2:45 बजे मुनीष बाइक से गांव औलरा सहित क्षेत्र कई गांव से कंपनी द्वारा दिए गए ऋण की वसूली कर लौट रहा था। जैसे ही वह आभा नैनपुर मार्ग स्थित मुखियाजी के बाग के निकट पहुंचा तो अचानक पीछे से बिना नंबर की सफेद रंग की अपाचे बाइक पर बैठकर आए नकाबपोश तीन बदमाशों ने उसके सीने पर तमंचा रख दिया और बाइक सहित माइक्रो एटीएम मशीन व एक बैग, जिसमें उसकी चेकबुक व ड्राइविग लाइसेंस सहित कुछ महत्वपूर्ण कागजात थे। लूटकर ओलरा मार्ग की ओर फरार हो गए थे। पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा गुरुवार की रात्रि गांव टिकरोल के जंगल में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा ने लूटी गई बाइक, माइक्रो एटीएम मशीन व सभी सामान के साथ तीनों बदमाशों को तीन तमंचे में भारी मात्रा में कारतूस सहित लूट करने में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक को भी मौके से बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में क्षेत्र के गांव औलरा निवासी सोनी पुत्र ओमप्रकाश, मांगा पुत्र पृथ्वी राम व मित्रगढ़ निवासी अंकुश पुत्र बलवंत उर्फ बल्लू है। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त बदमाशों के अपराधिक इतिहास को जनपद के अन्य थानों में भी खंगाला जा रहा है।
-घटना से पूर्व बदमाशों ने की रेकी
पीड़ित मुनीष कुमार का कहना है कि गुरुवार को जब वह गांव में वसूली के लिए घूम रहा था तो एक बदमाश द्वारा उसकी रेकी की गई थी। जैसे ही वह वसूली कर गांव से निकला तो उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। घटना के चंद घंटों बाद ही घटना का राजफाश कर दिए जाने पर जहां पीड़ित सहित क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस कार्रवाई को सराहा जा रहा है। वहीं विभागीय उच्चाधिकारियों ने भी पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।