Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi in Saharanpur: 'आपके बेटे का भविष्य बचाने को विपक्ष की गालियां खा रहा हूं', सहारनपुर में बोले पीएम मोदी

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 01:09 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में जमकर भाजपा का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मां शाकंभरी को नमन करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना आध्यात्मिक हिस्सा है। क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि महागठबंधन शक्ति के खिलाफ है मैं देश को झुकने नहीं दूंगा।

    Hero Image
    PM Modi in Saharanpur: पीएम मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, जानिए भाषण की ये 10 बड़ी बातें

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में जमकर भाजपा का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मां शाकंभरी को नमन करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में शकित की उपासना आध्यात्मिक हिस्सा है। क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है।  पीएम मोदी ने कहा कि महागठबंधन शक्ति के खिलाफ है, मैं देश को झुकने नहीं दूंगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाषण में नरेंद्र मोदी ने कही ये बड़ी बातें

    1. इंडी कमीशन के लिए, मोदी सरकार मिशन के लिए
    2. योजनाओं का सैचुरेशन ही सच्चा सेक्युलरिज्म
    3. नियत सही हो तो नतीजे सही आते हैं
    4. नियत से ही नीतियां बनती हैं
    5. गारंटी दी थी... देश झुकने नहीं दूंगा, रुकने नहीं दूंगा और पूरा भी किया
    6. इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम
    7. दो लड़कों की फ्लाप फिल्म फिर से रीलीज की है
    8. आपका सपना मोदी का संकल्प है
    9. 24×7 फार 2047
    10. अगले पांच साल भी मुफ्त अनाज की गारंटी
    11. भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी रहेगी...यह मोदी की गारंटी है
    12. आपके बेटे का भविष्य बचाने को विपक्ष की गालियां खा रहा हूं
    13. मोदी के सपने के हिसाब से अब तक काम तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर

    कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप

    1. पिछले तीन बार के मतदान से ज्यादा मतदान हो, तोड़ दीजिए रिकार्ड
    2. मेरा पर्सनल काम करना, घर-घर जाकर कहना-मोदी सहारनपुर आए थे। आपको प्रणाम भेजा है।