Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनकर व राजभर समाज के लोग रालोद में शामिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 16 Sep 2021 06:58 PM (IST)

    राष्ट्रीय लोकदल के हकीकत नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर सोनकर व राजभर समाज के लोगों ने शम्मी भारद्वाज व रिकू सोनकर के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल लोक संकल्प समिति के सदस्य चौधरी नीरपाल सिंह के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

    Hero Image
    सोनकर व राजभर समाज के लोग रालोद में शामिल

    सहारनपुर, जेएनएन। राष्ट्रीय लोकदल के हकीकत नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर सोनकर व राजभर समाज के लोगों ने शम्मी भारद्वाज व रिकू सोनकर के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल लोक संकल्प समिति के सदस्य चौधरी नीरपाल सिंह के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल में सभी जाति-वर्ग तथा धर्मों के लोगों का सम्मान है। शम्मी भारद्वाज व रिकू सोनकर ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की आवाज गली गली पहुंचाई जाएगी। जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत किया जाएगा।

    इस दौरान पंकज सोनकर, रोहित राजभर, सुरेश कुमार, राजकुमार, संजय कुमार, सपन कुमार, राजू भारद्वाज, कमल भारद्वाज, पिटू सोनकर, सोनी, जय कुमार, अनिल कुमार, सतीश वाल्मीकि, अजय चौधरी, नरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

    भाजपा सरकार में अफसर हुए बेलगाम : शशीबाला पुंडीर

    देवबंद: सपा नेता एवं पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्रस्त है। अफसर पूरी तरह बेलगाम है। समस्याओं के निराकरण को लेकर उदासीन बने हुए हैं।

    डाकबंगले पर जनसमस्याएं सुनने के दौरान पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर ने कहा कि देवबंद के मकबरा रोड पर जलभराव के कारण जनता परेशान है। कई स्थानों पर बिजली के खंभे टूटे पड़े है। अधिकारी इस विकराल समस्या को लेकर उदासीन बने हुए है। इस दौरान लोगों ने पुलिस, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग व मकबरा रोड पर जलभराव आदि की समस्याएं पूर्व विधायक के समक्ष रखीं। शशीबाला पुंडीर ने अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण कराने को कहा। साथ ही पुलिस छापामारी के दौरान गोली लगने से हुई मौत के मामले में पूर्व विधायक ने थीतकी निवासी मृतक जीशान के स्वजन से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकंदर अली, सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी, जुबैर आलम, यशपाल सैनी, गोपाल सैनी, संजय सैनी, जहांगीर गुर्जर, अरविद त्यागी, असद सिद्दीकी मौजूद रहे।