Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंदगी से परेशान पटेल नगर के लोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 11:04 PM (IST)

    गंदगी से परेशान पटेल नगर क्षेत्रवासी

    Hero Image
    गंदगी से परेशान पटेल नगर के लोग

    गंदगी से परेशान पटेल नगर के लोग

    सहारनपुर, जेएनएन। नगर-निगम के वार्ड-40 पटेल नगर के क्षेत्रवासी गंदगी से अटी नालियों व बदहाल सफाई व्यवस्था से परेशान हैं। लोगों ने नगरायुक्त से समस्या का समाधान कराने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों ने नगरायुक्त को ज्ञापन देकर कहा कि पटेल नगर स्थित अरोड़ा मेडिकल स्टोर से आगे नाला सिल्ट व गंदगी से भरा रहने के कारण निकासी अवरुद्ध हो रही है। गंदा पानी दुकानों के आगे व सड़कों पर फैला रहता है। इस कारण आवागमन मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या के बारे में निगम अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन सुधार नहीं कराया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि सफाईकर्मी क्षेत्र के पार्षद के आवास के आसपास सफाई करके निकल जाते हैं। पूर्व सुपरवाइजर के बदलने से समस्या बढ़ी है। उन्होंने सफाई-व्यवस्था सुचारू व नाले की सफाई कराने की मांग की। मांग करने वालों में लोकेश अरोड़ा, राजकुमार, मोहनलाल, संदीप कुमार व किशन लाल सहित अनेक लोग शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें