Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंख में दवा या सुरमा डालने से नहीं टूटता रोजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 05:49 PM (IST)

    देवबंद में रोजेदार ने रोजे की हालत में भूल से अगर कुछ खा पी लिया हो तो भी उससे रोजा नहीं टूटता। उलमा के मुताबिक भूल से कई बार खा पी लिया भी जाता है तब भी रोजा सलामत रहेगा।

    Hero Image
    आंख में दवा या सुरमा डालने से नहीं टूटता रोजा

    सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में रोजेदार ने रोजे की हालत में भूल से अगर कुछ खा पी लिया हो तो भी उससे रोजा नहीं टूटता। उलमा के मुताबिक भूल से कई बार खा पी लिया भी जाता है तब भी रोजा सलामत रहेगा। अक्सर लोग रमजान में आंख में सुरमा या दवा डालने से भी डरते हैं। उलमा के मुताबिक आंख में सुरमा या दवा डालने से रोजा नहीं टूटता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदरसा जामिया हुसैनिया के वरिष्ठ उस्ताद मुफ्ती तारिक कासमी ने बुखारी शरीफ और मुस्लिम शरीफ की हदीसों का हवाला देते हुए बताया कि हजरत मोहम्मद साहब ने फरमाया कि अगर रोजेदार भूल से कुछ खा ले या पी लें तो उसे रोजा पूरा करना चाहिए, क्योंकि उसे अल्लाह ने खिलाया-पिलाया है। अगर कोई शख्स रोजे की हालत में भूलकर कुछ खा पी रहा हो तो यह देख लेना चाहिए कि वह शख्स वृद्ध और कमजोर है या फिर नौजवान और तंदरुस्त। अगर बूढ़ा और कमजोर है तो देखने वाले को यह चाहिए कि वह उस व्यक्ति को खाने दे और रोजे के बारे में याद न दिलाए, लेकिन यदि तंदरुस्त है तो उसे याद दिलाना वाजिब है। मौलाना ने इस्लामी पुस्तक फतावा-ए-आलमगीरी का हवाला देते हुए बताया कि रोजे की हालत में आंखों में दवा या सुरमा डालने, सिर, दाढ़ी या मूछों पर या फिर बदन के किसी हिस्से पर तेल लगाना और खुशबू आदि लगाना दुरुस्त है। सुरमा डालने का असर थूक या नाक की रेशेस में महसूस हो तब भी कोई हर्ज नहीं। मुफ्ती तारिक ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण ने हमें घेरा हुआ है। हमें इस पाक महीने की अपनी इबादतों में इस खतरनाक बीमारी की समाप्ति के लिए दुआ करनी चाहिए। साथ ही कोरोना से बचाव को बताई गई गाइडलाइन को भी पूरी तरह अपनाना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner