Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्लासरूम में छात्रा के साथ बैठा था बाहरी युवक, शक होने पर बुलाई गई पुलिस तो मचा लव जिहाद का शोर

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:17 PM (IST)

    सहारनपुर के जेवी जैन कॉलेज में एक बाहरी युवक को प्रॉक्टोरियल टीम ने पकड़ लिया जो एक छात्रा के साथ बैठा था। एबीवीपी ने लव जिहाद का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और प्राचार्य ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

    Hero Image
    जेवी जैन कालेज से आरोपी युवक नदीम को पकड कर ले जाती सदर थाना पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज में कक्षा में छात्रा के साथ बैठे बाहरी युवक को प्रॉक्टोरियल टीम ने पकड़ लिया। छात्रा के दूसरे धर्म की होने पर एबीवीपी ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राचार्य ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सदर थाने में तहरीर दी है।

    यह है पूरा मामला

    सदर बाजार थाना क्षेत्र के प्रद्युम्न नगर स्थित जेवी जैन कॉलेज में मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे कक्षा कक्ष में बीएससी की छात्रा के साथ एक युवक बिना यूनिफार्म में बैठा था। सीसीटीवी से निगरानी के दौरान संदेह होने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उसे पकड़ लिया और प्राचार्य के पास ले गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला कि उक्त युवक कॉलेज का छात्र नहीं था। पूछताछ करने पर वह कॉलेज प्रबंधन को गुमराह करता रहा। कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम नदीम पुत्र सलीम निवासी मोबिन नगर, मानकमऊ बताया। 

    कॉलेज प्रबंधन ने उसे पुलिस को सौंप दिया। प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता ने मामले में तहरीर दी है। वहीं सूचना पर पहुंची मां ने छात्रा को कड़ी फटकार लगाई। छात्रा की मां एक पब्लिक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। 

    कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। सदर बाजार थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    लव जिहाद का आरोप लगाकर किया हंगामा

    प्रकरण का पता चलने पर एबीवीपी की कॉलेज इकाई से जुड़े छात्र-छात्राओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कॉलेज में हंगामा किया। उन्होंने कहा कि गैर समुदाय के युवक कॉलेज में आकर भोली-भाली छात्राओं को बहलाकर उन्हें फंसा रहे हैं। मोहित शर्मा, वंदन कौशिक और चंद्रशेखर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य से मामले में सख्त कार्रवाई कराने की मांग की।

    यह भी पढ़ें: खाली मालगाड़ी के पिछले डिब्बे से आई जोरदार आवाज, कर्मचारियों ने देखा तो मच गई खलबली… वजह जान अधिकारी भी हैरान

    गन्ना छिलाई का पैसा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

    जड़ौदा पांडा क्षेत्र के दो गांव के तीन लोगों ने गांव निवासी एक किसान पर गन्ना छिलाई के पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़ित ने आरोपित किसान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

    बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव झबीरन व मोरा गांव निवासी भोपाल, मानसिंह रविंदर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गांव मोरा निवासी एक किसान के यहां ठेके में गन्ने की छिलाई कई दिनों तक की। गन्ने की छिलाई के पैसे मांगने पर किसान जान से मारने की धमकी देने के साथ साथ गाली क्लोज करता है। इस मामले में बड़ागांव थाना प्रभारी विनय शर्मा का कहना है कि तहरीर आई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।