Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासिक पेंशन को 20 तक आवेदन कर सकते हैं वृद्ध कलाकार

    ऐसे वृद्ध और विपन्न कलाकार जिन्होंने संबंधित कला के क्षेत्र में 10 वर्ष तक अपनी कला का प्रदर्शन किया हो। ऐसे वृद्ध कलाकारों अब सरकार मासिक पेंशन देने जा रही है। ये कलाकार पेंशन के लिए 20 जुलाई तक अपने आवेदन कर सकते हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 11 Jul 2021 11:15 PM (IST)
    Hero Image
    मासिक पेंशन को 20 तक आवेदन कर सकते हैं वृद्ध कलाकार

    सहारनपुर, जेएनएन। ऐसे वृद्ध और विपन्न कलाकार जिन्होंने संबंधित कला के क्षेत्र में 10 वर्ष तक अपनी कला का प्रदर्शन किया हो। ऐसे वृद्ध कलाकारों अब सरकार मासिक पेंशन देने जा रही है। ये कलाकार पेंशन के लिए 20 जुलाई तक अपने आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में संस्कृति निदेशक शिशिर द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित विद्या/कला के क्षेत्र में न्यूनतम दस वर्ष तक प्रदर्शन किया हो। उनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा मासिक आय 24 हजार रुपये से अधिक न हो। (आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित तथा आयु के लिए हाई स्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र मान्य होगा)। मासिक पेंशन के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करें। आवेदन पत्र केवल संस्कृति निदेशालय के द्वारा जारी प्रारूप पर ही स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र जिलाधिकारी या जिला सूचना अधिकारी से संस्तुति या अग्रसारित कराकर विलम्बत: 20 जुलाई तक निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश, नवम् तल, जवाहर भवन, लखनऊ, पिन कोड 226022 के पते पर भेजने होंगे। इस मंगलवार को नहीं होगा संपूर्ण समाधान दिवस

    सहारनपुर : चुनाव आचार संहिता व कोरोना संकट के चलते बंद किये गए संपूर्ण समाधान दिवस अभी शुरू नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि इस माह के तीसरे मंगलवार को इसका आयोजन किया जाएगा।

    कोरोना के मामले कम होने के बाद शासन स्तर पर संपूर्ण समाधान दिवस शुरू किये जाने संबंधी चर्चाएं हो रही थी। मगर इस संबंध में जिला प्रशासन के पास अभी तक भी कोई आदेश नहीं आया है। संपूर्ण समाधान का दिवस प्रत्येक तहसील में माह के पहले व तीसरे मंगलवार को किया जाता है। जुलाई माह में पहला मंगलवार 6 तारीख का था। जबकि तीसरा 20 जुलाई को पड़ेगा। इसलिए माना जा रहा है कि 20 जुलाई से संपूर्ण समाधान दिवस शुरू हो सकेंगे। कोरोना काल में इस बार मार्च के बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं हुआ है।