मुजफ्फरनगर के 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' SSP अभिषेक सिंह का प्रमोशन, अब इस जिले की मिली जिम्मेदारी
अभिषेक सिंह जो पहले मुजफ्फरनगर के एसएसपी थे ने सहारनपुर रेंज के नए डीआईजी के रूप में बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। अपने मुजफ्फरनगर के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बदमाशों के साथ मुठभेड़ें की थीं। इसके अतिरिक्त उनका कार्यकाल किसी बड़े विवाद से मुक्त रहा। हाल ही में उन्हें डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया था।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मुजफ्फरनगर में एसएसपी रहे अभिषेक सिंह ने सहारनपुर रेंज के डीआइजी बनाए जाने के बाद बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर के कई बदमाशों का एनकाउंटर कराया।
इसके अलावा उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई बड़ा विवाद नहीं होने दिया। कुछ दिनों पहले उनका प्रमोशन डीआइजी रैंक में हुआ था, लेकिन वह मुजफ्फरनगर एसएसपी का ही चार्ज संभाल रहे थे। कार्यालय में उनका स्वागत किया गया।
रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने मुकदमे को फर्जी बता पीड़ित से पांच हजार हड़पे
वहीं दूसरी ओर बड़गांव में मुकदमे को फर्जी बताते हुए समाप्त कर देने का लालच देकर पीड़ित से पांच हजार रूपये हड़पने का आरोप रिटायर्ड सब इंसपेक्टर पर लगाते हुए प्रार्थना पत्र एसएसपी को दिया है। आरोप है कि सब इंसपेक्टर ने पैसे लेने के बाद भी मुकदमे में आरोप पत्र न्यायालय को भेज दिया है।
सहजी निवासी मुर्सलीन पुत्र असगर ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके खिलाफ गांव के ही निवासी राशिद व साजिश पुत्र गण खुर्शीद व अब्दुल पुत्र शकूर ने उसके साथ मारपीट की थी। उसने कोर्ट के माध्यम से यह मामला थाना बड़गांव पर दर्ज कराया था।
इस मुकदमे का क्रास केश बनाने के लिए राशिद व साजिद आदि ने एक वर्ष पहले उसके व उसके पुत्र शोयब व भाई कामिल के खिलाफ थाना पर मुकदमा दर्ज करा दिया।
आरोप है कि पुलिस जांच करने गई तो बड़गांव थाना पर तैनात सब इंसपेक्टर भारत सिंह ने फर्जी बताते हुए मुकदमे को समाप्त करने के नाम पर गांव के दो लोगों के सामने उससे पांच हजार रूपये ले लिये। इसके बावजूद आरोपित सब इंस्पेक्टर ने मुकदमे में उनके खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में भेज दिया। आरोपित सब इंसपेक्टर भारत सिंह रिटायर हो गये हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।