वक्फ कानून के विरोध में दारुल उलूम में ब्लैक आउट, 15 मिनट तक अंधेरे में रहा इलाका
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ कानून 2025 के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार रात 900 बजे से 915 बजे तक अपने घरों और प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल रखी। इस दौरान दारुल उलूम समेत पूरा इलाका 15 मिनट तक अंधेरे में डूबा रहा।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। वक्फ कानून 2025 के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुस्लिम समाज ने बुधवार रात 9:00 से लेकर 9:15 बजे तक अपने घरों और प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल रखी। इस दौरान दारुल उलूम समेत मुस्लिम इलाके 15 मिनट के लिए अंधेरे में डूबे नजर आए।
कुछ दिन पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ कानून 2025 का साहंतिपूर्ण तरीके से विरोध करते हुए 30 अप्रैल को रात 9:00 बजे से लेकर 9:15 बजे तक अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट बंद रखने का आह्वान किया था।
बुधवार को देवबंद में इस अपील का बड़ा असर देखने को मिला। रात नौ बजते ही इस्लामी तालीम के विश्व प्रसिद्ध केंद्र दारुल उलूम देवबंद समेत सभी मुस्लिम इलाकों में लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट बंद रख वक्त कानून को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया।
दारुल उलूम क्षेत्र के अलावा मुहल्ला पठानपुरा गद्दीवाडा, अबुलमाली, खानकाह समेत मुस्लिम क्षेत्र में 15 मिनट तक ब्लैक आउट रहा। दारुल उलूम मुस्लिम क्षेत्र निवासी मोहम्मद माज, दुकानदार नईम अहमद, मोहम्मद शराफत आदि का कहना था कि पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर उन्होंने अपने घरों और दुकानों की लाइट बंद रखी है।
उनका कहना था कि इस काले कानून के खिलाफ उलमा के आह्वान पर आगे भी शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा। दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने कहा कि वक्फ कानून देश के संविधान के खिलाफ है। इस कानून का संवैधानिक तरीके से विरोध जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।